मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

खंडवा में तड़के ATS की कार्रवाई, 2 घरों की तलाशी ली, नाबालिग सहित 2 लोगों को उठाया - MP ATS action in Khandwa

गुरुवार तड़के 4 बजे मध्यप्रदेश एटीएस की टीम ने खंडवा में दो स्थानों पर छापा मारा. एटीएस ने दोनों घरों की तलाशी ली और दो लोगों को उठाकर ले गई.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 2:07 PM IST

MP ATS action in Khandwa
खंडवा में तड़के एटीएस की कार्रवाई (ETV BHARAT)

खंडवा।खंडवा में एटीएस की कार्रवाई से हड़कंप है. गुरुवार सुबह करीब 4 बजे एटीएस की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ शहर के दो स्थानों पर दबिश दी. गुलमोहर कॉलोनी में एक नाबालिग और सलूजा कॉलोनी के फैजान के घर पहुंची. करीब 10 से अधिक एटीएस के जवानों ने कार्रवाई की. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कुछ लोग मिलेट्री की ड्रेस में फैजान के घर आये. उन्होंने घर मे घुसकर फैजान को पकड़ा और उसे अपने साथ ले गए.

एटीएस की टीम ने खंडवा में दो स्थानों पर छापा (ETV BHARAT)

मोबाइल में मिल सकती हैं अहम जानकारियां

बताया जाता है फैजान और नाबालिग के मोबाइल से कुछ अहम जानकारी मिल सकती हैं. दोंनो की संदिग्ध गतिविधियों के चलते उठाया है. एटीएस ने दोनों के मोबाइल जब्त किए हैं. दोनों संदिग्धों को ले जाने के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. इस मामले को लेकर इंदौर रेंज आईजी अनुराग का कहना है "एटीएस की कार्रवाई हुई है. इस तरह की कार्रवाई को लेकर और कुछ बताया नहीं जा सकता. यह एटीएस की अपनी कार्रवाई है."

ALSO READ:

MP एटीएस ने गुजरात के सूरत में मारा छापा, अवैध हथियारों पर की कार्रवाई, 360 बैरल जब्त

भिंड में हो रही थी अवैध हथियारों की डिलीवरी, पुलिस ने फेल किए मंसूबे, हथियारों के जखीरे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

युवक से पहले भी हो चुकी है पूछताछ

बता दें कि इससे पहले भी सुरक्षा जांच एजेंसी ने फैजान ने पूछताछ की थी. पश्चिम बंगाल की टीम ने कोतवाली थाने बुलाकर पूछताछ की थी. बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल एनआईए ने पिछले साल रकीब कुरैशी को गिरफ्तार किया था. इससे फैजान की लिंक मिली थी. क्षेत्रवासी मुबारिक ने बताया "सुबह करीब 4 बजे की घटना है. मिलेट्री ड्रेस और सादा ड्रेस में आए कुछ लोगों ने घर में घुसकर नाबालिग को उठाया है. उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details