मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश में अलग-अलग हादसों में 11 लोगों की मौत, सभी मौतें डूबने से - 11 Drowned in Madhya Pradesh - 11 DROWNED IN MADHYA PRADESH

मध्य प्रदेश में रविवार को अलग-अलग हादसों में 11 लोगों की डूबकर मौत हो गई है. ऋषि पंचमी के अवसर पर नर्मदा नदी में नहाने के दौरान नर्मदापुरम में 2 महिलाएं डूब गईं. वहीं खंडवा में 2 लड़कियों की, शिवपुरी में 1 किशोरी, दमोह में 3 बच्चों, विदिशा में 2 युवकों और सीहोर वाटरफॉल में भोपाल के एक डॉक्टर की डूबने से मौत.

MADHYA PRADESH 11 PEOPLE DIED
एमपी में अलग-अलग हादसों में 11 लोगों की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2024, 9:34 PM IST

नर्मदापुरम/भोपाल/ग्वालियर :मध्यप्रदेश में 8 सितंबर को अलग-अलग हादसों में 11 लोगों की जान चली गई. हैरानी की बात ये है कि ये सभी मौतें डूबने से हुईं. पहली घटना सिवनी मालवा विधानसभा के अंतर्गत आने वाली शिवपुर तहसील के नर्मदा घाट की है. ऋषि पंचमी पर्व पर स्नान करने गई 2 महिलाएं नहाते वक्त डूब गईं. उन्हें डूबता देख बचाने के लिए एक व्यक्ति नदी में कूदा, लेकिन महिलाओं के गहरे पानी में चले जाने से वह उनको बचा नहीं सका.

डूबने वाली दोनों महिलाएं देवरानी-जेठानी

थाना प्रभारी विवेक यादवने कहा, '' महिलाओं की तलाश शुरू कर दी गई थी, लेकिन अब तक दोनों महिलाओं का कोई पता नहीं चल पाया है. दोनों महिलाएं ऋषि पंचमी के अवसर पर नर्मदा घाट पर स्नान करने आई थी, वहीं नहाने के दौरान दोनों महिलाएं अचानक गहरे पानी में चली गईं. नदी में डूबी दोनों महिलाओं की पहचान ग्राम फरीदपुर की रहने वाली देवरानी व जेठानी के रूप में हुई है. महिलाओं के नाम रक्षा तंवर और रानू तंवर बताए गए हैं.''

दमोह में डूबने से 3 बच्चों की मौत

दमोह के नोहट थाना क्षेत्र के डूमर गांव में तालाब का भीटा (किनारा) गिर जाने से 3 बच्चों की मौत हो गई है. सभी बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक डूमर ग्राम निवासी अर्जुन लोधी की 9 साल की बेटी माया, हनुमत सिंह की 12 साल की बेटी राजेश्वरी और यशवंत सिंह का 12 साल का बेटा पिंसो शाम को गांव के बाहर बने तालाब के पास खेलने के लिए गए थे. वहां पर खेलते-खेलते वह के किनारे पहुंच गए. उसी दरमियान तालाब का भीटा (किनारा) ढहकर तालाब में गिर गया. इसके साथ ही तीनों बच्चे भी तालाब में गिर गए और डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सिंध नदी में डूबने से किशोरी की मौत

शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा के रन्नौद थाना क्षेत्र से नहाने के दौरान डूबने से किशोरी की मौत का मामला सामने आया है. देहरदा-ईसागढ़ रोड पर स्थित पंचावली सिंध नदी में अपनी मां के साथ 13 वर्षीय किशोरी नहाने गई थी. इस दौरान वह गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. रन्नौद थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है. रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने कहा, '' पचावली गांव की महिलायें ऋषि पंचमी के अवसर पर रविवार को सिंध नदी के घाट नहाने व पूजा अर्चना करने गईं थी. इसी दौरान शिवानी चिड़ार अपनी मां विनोदी बाई चिड़ार के साथ सिंध नदी के घाट गई थी. जब सभी महिलाएं पूजा पाठ और नहाने में लगी हुई थी. तभी शिवानी का नहाते वक्त पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चली गई और डूबने से उसकी मौत हो गई. मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है."

यहां पढ़ें...

ऋषि पंचमी पर बड़ा हादसा, खंडवा में 2 लड़कियां, तो विदिशा में दो लड़के नदी में डूबे

विदिशा में भीषण हादसा, अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, राजस्थान निवासी 4 लोगों की मौत

सीहोर के दिगम्बर झरने में डॉक्टर की मौत

शाहगंज थाना प्रभारी पंकज वाडेकर ने बताया, " पुपिल्स अस्पताल भोपाल से डॉक्टर अश्विन कृष्णनन अय्यर पिता कृष्णनन अय्यर उम्र 28 साल अपने साथियों के साथ भोपाल से दिगम्बर झरने पर नहाने आए थे. नहाते समय डॉक्टर अश्विन कृष्णनन अय्यर पानी में डूब गए, जिसकी तलाश पुलिस एसडीईआरएफ के द्वारा की जा रही है. वहीं जब ये लोग दिगंबर वॉटरफॉल में नहाने जा रहे थे, तो वाटरफॉल से पहले सुरक्षा कर्मियों ने उनको वहां जाने से रोका था, लेकिन ये लोग अन्य किसी रास्ते से छिपकर दिगंबर वॉटरफॉल पहुंच गए थे.''

खंडवा-विदिशा में 4 मौतें

वहीं खंडवा जिले के आशापुर में ऋषि पंचमी के अवसर पर अग्नि नदी में नहाने गई 2 लड़कियों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने दोनों लड़कियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है. इसी तरह विदिशा जिले में भी नहाने गए दो युवक बेतवा नदी में डूब गए. एसडीआरएफ की टीम दोनों युवकों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details