दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात के मोतीवाड़ा दुष्कर्म व हत्या का आरोपी गिरफ्तार, बेरहमी से गला घोंटकर करता था कत्ल - MOTIWADA RAPE MURDER CASE

गुजरात में रेप-मर्डर मामले के आरोपी को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

MOTIWADA RAPE-MURDER CASE
प्रतीकात्मक चित्र (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2024, 5:56 PM IST

वलसाड:हाल ही में गुजरात के वलसाड जिले के मोतीवाड़ा में दुष्कर्म और हत्या के मामले ने खूब चर्चा बटोरी थी. लगातार 10 दिनों के प्रयास के बाद 5 राज्यों की पुलिस से संपर्क कर आरोपी सीरियल किलर गिरफ्तार कर लिया है. करीबन 2000 सीसीटीवी और 20 रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और उसने जो खुलासे किए वो बेहद चौंकाने वाले थे.

पुलिस के अनुसार आरोपी की ऐसी मानसिकता थी कि अगर कोई भी व्यक्ति उसे किसी भी मामले में मना करता था तो वह उसे मार डालता था. यानी अगर कोई सामान्य बीड़ी भी पीने से इनकार कर देता था तो वह सामने वाले का गला घोंट देता था.

एक बार में 15 रोटियां खा जाता था आरोपी: आरोपी इतना ताकतवर था कि एक झटक में किसी को उड़ा सकता था. वह एक बार में 15 रोटियां खा जाता था.

पकड़ा न जाता तो और लोगो की हत्या कर देता: अजीब दिमाग वाले इस आरोपी ने पिछले 25 दिनों में 5 राज्यों में कुल 6 हत्याएं की हैं और वह महिलाओं के साथ बलात्कार कर उन्हें मौत के घाट उतार देता था. यदि वलसाड पुलिस ने उसे नहीं पकड़ा होता तो उपरोक्त आरोपी समाज के लिए अन्य लोगों की भी हत्या कर सकता था. पुलिस की पकड़ में आने से कई अपराध रुके हैं.

सख्त सजा के लिए पुलिस ने जुटाए सबूत: पारडी पुलिस ने मोतीवाड़ा की 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा की हत्या और दुष्कर्म के मामले एसआईटी टीम का गठन किया था. टीम ने इस पूरे हत्याकांड में वैज्ञानिक साक्ष्य, सीसीटीवी कैमरे और कई गवाहों की पहचान परेड कराई है. उसे अगले दिन कोर्ट में पेश किया जाएगा. ताकि समाज के लिए बेहद खतरनाक कहे जा सकने वाले आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले और पुलिस ने मौत की सजा की तैयारी कर ली है.

ये भी पढ़ें

बाथरूम में मिली नाबालिग नौकरानी की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, परिजनों का बवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details