बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार के पूर्णिया में मां ने 3 बच्चों के साथ की खुदकुशी, पति कहां किसी को पता नहीं - PURNEA SUICIDE

महिला ने तीन मासूम बच्चों के साथ कमरे में खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि इस मामले के बाद उसका पति फरार है-

3 बच्चों के साथ महिला ने की खुदकुशी
3 बच्चों के साथ महिला ने की खुदकुशी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 6, 2024, 6:12 PM IST

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ खुदकुशी कर लिया. चारों का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला. पति जब घर लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उसने लोहे के रॉड से गेट का लॉक तोड़ा फिर कमरे में दाखिल हुआ. कमरे के अंदर पहुंचते ही महिला और उसके बच्चों का शव फंदे से लटकता पाया. दिल दहला देने वाली ये पूरी घटना बैसा प्रखंड के रौटा थाना क्षेत्र के किलपाड़ा गांव की है.

3 बच्चों के साथ महिला ने की खुदकुशी : घर में एक साथ 4 शव पड़े थे. वारदात के बाद से पति घर छोड़कर फरार है. महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है. मृतकों की पहचान बबिता देवी (32 वर्ष), रिया (8 वर्ष), सूरज (5 वर्ष), सुजीत (3 वर्ष) के रूप में हुई. इधर पुलिस आसपास के लोगों से बयान दर्ज कर जांच कर रही है.

FSL की टीम को बुलाया गया : बताया जा रहा है कि महिला ने उस वक्त खुदकुशी की जब उसका पति मंदिर गया हुआ था. इसी बीच महिला ने घर का दरवाजा बंद कर अंदर बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली. थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि एफएसएल टीम को मौके बुलाया गया है और पूरे मामले की जांच चल रही है.

"सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. FSL की टीम को भी बुलाया गया है. स्थानीय लोग महिला को मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की बात कह रहे हैं. हालांकि पुलिस हर एंगल को तलाश रही है. कहीं यह कोई विवाद का तो मामला नहीं है उसकी भी जांच की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है."- ज्ञान रंजन, थाना प्रभारी, रौटा थाना

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details