बहराइच: यूपी के बहराइच के चर्चित फरखपुर हत्याकांड में शुक्रवार को कोर्ट ने आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है. मामला जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र का है. जहां साल 2021 में मां और उसके तीन बेटों को बेरहमी से काटकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में तीन साल के अंदर प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय की कोर्ट ने शुक्रवार को दो आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है. कोर्ट ने आरोपियों को अलग-अलग धाराओं में सजा सुनाते हुए 70/70 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है. वहीं तीसरे नाबालिग आरोपी की सुनवाई जुवेनाइल कोर्ट में चल रहा है.
फखरपुर थाना इलाके के बसंतापुर गजाधरपुर और मदनकोठी में तीन बच्चों और एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई थी. महिला मेरी कात्यान मुंबई की रहने वाली थी. दिल दहला देने वाली वारदात से इलाके में सनसनी मच गई थी. घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त था. तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह की कड़ी मशक्कत के बाद हत्याकांड का खुलासा हो पाया था.
पुलिस ने 10 सितंबर 2021 को हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया था. घटना के तत्कालीन विवेचना अधिकारी ने खुलासा करते हुए थाना क्षेत्र के तेलियनपुरवा ततेहरा गांव निवासी आरोपी ननकू और सलमान को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था. मुकदमे में थाने की पुलिस और तत्कालीन डीजीसी रहे मुन्नूलाल मिश्रा ने सत्र न्यायाधीश की कोर्ट पर पैरवी की थी. साथ ही करीब दो दर्जन से ज्यादा गवाहों को पेश किया गया था.