बेलगावी: कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक सिरफिरे आशिक ने शादी से इनकार करने युवती की मां और उसके छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना जिले के निप्पनी तालुका के अक्कोल गांव में बुधवार रात को हुई. मृतकों की पहचान मंगला नायक (42) और प्रज्वल नायक (18) के रूप में की गई है, दोनों मां-बेटे हैं.
बेलगावी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भीमाशंकर गुलेड (Bheemashankar Guled) ने गुरुवार को मीडिया को घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी ने सिर पर हथियार से वार कर मां-बेटे की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गाय. घटना की सूचना मिलने पर निप्पनी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. बाद में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी रवि को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है.