उत्तरकाशी/चमोली/रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 में श्रद्धालुओं की संख्या नया रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है. यही वजह है चारधाम में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 लाख 30 हजार 621पहुंच गया है. अगर सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की बात करें केदारनाथ धाम में 4,47,056 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.
यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या:यमुनोत्री धाम में आज यानी 24 मई को 9,812 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें 4,912 पुरुष, 4,661 महिला और 239 बच्चे शामिल रहे. ऐसे में अभी तक यमुनोत्री धाम में 1,86,744 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.
गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या:गंगोत्री धाम के आज यानी 24 मई को 13,602 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए. जिसमें 6,968 पुरुष, 6,394 महिला और 240 बच्चे शामिल रहे. इस तरह से अभी तक गंगोत्री धाम में 1,76,793 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.
केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या:केदारनाथ धाम में तो श्रद्धालुओं का हुजूम रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. आज यानी 24 मई को 22,814 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए. जिसमें 14,600 पुरुष, 7,904 महिला और 310 बच्चों ने बाबा के दर पर हाजिरी लगाई. इस तरह से अभी तक केदारनाथ धाम में 4,47,056 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.
बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या:बदरीनाथ धाम में आज यानी 24 मई को 23,091 श्रद्धालुओं ने बदरी विशाल के दर्शन किए. जिसमें 13,720 पुरुष, 7,866 महिला और 1505 बच्चे शामिल रहे. ऐसे में अभी तक बदरीनाथ धाम में 2,20,028 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. वहीं, सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खोले जाएंगे.
चारधाम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 जून तक फुल:चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 जून तक के लिए फुल हो गया है. ऐसे में अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने पर 30 जून के बाद की डेट मिलेगी. 24 मई की शाम 4 बजे तक 31 लाख 19 हजार 418 लोग चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. जिसमें से केदारनाथ के लिए सबसे ज्यादा 10,63,960 श्रद्धालु, बदरीनाथ धाम के लिए 9,84,300 श्रद्धालु, गंगोत्री धाम के लिए 5,71,147 और यमुनोत्री धाम के लिए 5,00,011 श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.
यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में 15 दिनों में बना रिकॉर्ड:यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट 10 मई को खोले गए थे. ऐसे में कपाट खुलने के शुरूआती 15 दिनों के भीतर इन दोनों में धामों में 3,63,537 तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं. जबकि, इन दोनों धामों में यात्रा के शुरूआती 15 दिनों में साल 2023 में 1,97,413 और साल 2022 में 2,22,852 यात्रियों का आगमन हुआ था.
ये भी पढ़ें-