देहरादून: उत्तराखंड के चारोंधाम में इन दिनों आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है. बड़ी संख्या में देश-विदेश से भक्त चारधाम में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है. सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो 18 मई शाम तक 552,436 श्रद्धालु चारधाम में दर्शन कर चुके है. वहीं आज 18 मई को सबसे ज्यादा भक्त केदारनाथ धाम में पहुंचे. यहां आज करीब 30,890 से भक्तों दर्शन किए.
यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के चारधाम का यात्रा यमुनोत्री से ही शुरू होती है. यमुनोत्री धाम के कपाट बीती दस मई को खुले थे. दस मई से लेकर आज 18 मई यानी बीते 9 दिनों में 111,473 श्रद्धालु यमुनोत्री धाम के दर्शन कर चुके है, जिसमें 58 हजार से ज्यादा पुरुष, 51 हजार से महिलाएं और 20 हजार से ज्यादा बच्चे शामिल है. आज की बात की जाए तो 18 मई 14,522 भक्तों ने मां यमुनोत्री के दर्शन किए.
गंगोत्री धाम: उत्तराखंड चारधाम यात्रा का दूसरा पड़ाव गंगोत्री धाम होता है. गंगोत्री धाम के कपाट भी दस मई को ही खुले थे. गंगोत्री धाम में बीते 9 दिनों में 101,441 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए है. वहीं, आज 18 मई को बात की जाए तो कुल 12,117 भक्त मां गंगोत्री के दर पर गए हैं.