उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

आज सबसे ज्यादा केदारनाथ धाम में किए 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन, अबतक 5.50 लाख से अधिक भक्त चारधाम पहुंचे - Uttarakhand Chardham Yatra - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA

उत्तराखंड चारधाम में इन दिनों भक्तों का हुजूम उमड़ा पड़ा है. यहीं कारण है कि बीते 9 दिनों के अंदर चारधाम में साढ़े पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA
उत्तराखंड चारधाम 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 18, 2024, 10:41 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के चारोंधाम में इन दिनों आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है. बड़ी संख्या में देश-विदेश से भक्त चारधाम में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है. सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो 18 मई शाम तक 552,436 श्रद्धालु चारधाम में दर्शन कर चुके है. वहीं आज 18 मई को सबसे ज्यादा भक्त केदारनाथ धाम में पहुंचे. यहां आज करीब 30,890 से भक्तों दर्शन किए.

यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के चारधाम का यात्रा यमुनोत्री से ही शुरू होती है. यमुनोत्री धाम के कपाट बीती दस मई को खुले थे. दस मई से लेकर आज 18 मई यानी बीते 9 दिनों में 111,473 श्रद्धालु यमुनोत्री धाम के दर्शन कर चुके है, जिसमें 58 हजार से ज्यादा पुरुष, 51 हजार से महिलाएं और 20 हजार से ज्यादा बच्चे शामिल है. आज की बात की जाए तो 18 मई 14,522 भक्तों ने मां यमुनोत्री के दर्शन किए.

गंगोत्री धाम: उत्तराखंड चारधाम यात्रा का दूसरा पड़ाव गंगोत्री धाम होता है. गंगोत्री धाम के कपाट भी दस मई को ही खुले थे. गंगोत्री धाम में बीते 9 दिनों में 101,441 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए है. वहीं, आज 18 मई को बात की जाए तो कुल 12,117 भक्त मां गंगोत्री के दर पर गए हैं.

केदारनाथ धाम: उत्तराखंड चारधाम यात्रा का तीसरा पड़ाव केदारनाथ धाम होता है. केदारनाथ धाम के कपाट भी दस मई को ही खोले गए थे. केदारनाथ धाम में 9 दिनों के अंदर 246,820 श्रद्धालु पहुंचे. वहीं आज 18 मई को 30,890 से ज्यादा भक्तों ने बाबा के दर पर माथा टेका.

बदरीनाथ धाम: उत्तराखंड चारधाम यात्रा का चौथा पड़ाव बदरीनाथ धाम होता है. केदारनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुले थे. बदरीनाथ धाम में अभीतक 92,702 श्रद्धालु ने दर्शन किए है. वहीं आज 18 मई को 21,807 भक्तों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए.

पढ़ें--

  • यमुनोत्री धाम में एक और श्रद्धालु ने तोड़ा दम, अभीतक चारधाम यात्रा में 14 श्रद्धालुओं की जा चुकी है जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details