उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

दिल्ली के शिव भक्त हरिद्वार लाए अनोखी कांवड़, 50-50 के नोटों की 55,000 की कांवड़ बनी आकर्षण का केंद्र - Kanwad of notes - KANWAD OF NOTES

Shiv devotees came to Haridwar to take Gangajal with Kanwad of notes शिव भक्त कांवड़िए तरह-तरह से अपनी कांवड़ को सजाते हैं. दिल्ली के उस्मानपुर से आया कांवड़ियों का एक दल नोटों वाली कांवड़ लाया है. इनकी कांवड़ में 50-50 के नोट लगे हैं. कुल 55 हजार रुपए इस कांवड़ में हैं. कांवड़ियों का ये दल गंगाजल लेकर हरिद्वार से दिल्ली को रवाना हो गया है.

Gangajal with Kanwad of notes
नोटों की कांवड़ (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 23, 2024, 2:10 PM IST

50-50 के नोटों से बनी अनोखी कांवड़. (ETV Bharat)

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में सावन के पहले सोमवार से विधिवत कांवड़ मेला शुरू हो गया है. हालांकि कई दिन पहले से ही यहां पर कांवड़ मेले की रौनक दिखाई देने लगी थी. कांवड़ मेले के दौरान यहां पर विभिन्न तरह की कांवड़ देखने को मिल रही हैं. दिल्ली से आई ऐसी ही एक कांवड़ चर्चा का विषय बनी हुई है.

दिल्ली के उस्मानपुर गांव से शिव भक्त एक अनोखी कांवड़ लेकर आए. ये कांवड़िए जल लेकर हरिद्वार से रवाना हुए हैं. यह कांवड़ 50 के नोटों से तैयार की गई है. इसमें 55,000 के 50 के नोट लगाए गए हैं. नोट खराब न हों, इसको लेकर पूरी कांवड़ को पन्नी से कवर किया गया है. पन्नी से ढकने से बरसात में ये कांवड़ खराब नहीं होगी.

इस कांवड़ को लेकर उस्मानपुर के 6 शिव भक्तों का एक दल हरिद्वार पहुंचा है. दल का नेतृत्व मोनू कांवरिया कर रहे हैं. मोनू ने ही अकेले यह पूरी कांवड़ तैयार की है. नोटों की कांवड़ लेकर आए कांवड़ियों का कहना है कि पिछली बार वह 20 के नोटों की कांवड़ लेकर आए थे. इस बार 50 के नोटों की कांवड़ लेकर आए हैं. अगर भोले ने चाहा तो अगली बार हो सकता है 100 के नोट की कांवड़ लेकर आएंगे.

दिल्ली के उस्मानपुर गांव से आए अन्ना भोले का कहना है कि इससे पहले 20 के नोट की कांवड़ लेकर लाए थे. अब 50 के नोटों की कांवड़ लेकर जा रहे हैं. अगली बार देखेंगे, बाबा का आदेश होगा तो 100 के नोट की कांवड़ लेकर जाएंगे. इसमें 50 के नोटों के 55 हजार रुपये कैश लगे हैं. इसमें कांवड़ का खर्चा शामिल नहीं है. यह कांवड़ अकेले तैयार की है मोनू भोला ने. इस कांवड़ को लेकर ये लोग एक अगस्त को दिल्ली पहुंच जाएंगे. वहीं ब्रह्मपुरी में मोनिया मंदिर है जहां इस कांवड़ का जल चढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत, डीजीपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा, मां गंगा की पूजा-अर्चना

ABOUT THE AUTHOR

...view details