उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

शाहबाज ने हर्षित बन झारखंड की युवती को बनाया लव जिहाद का शिकार, खुद को बताता था सेना में मेजर, सूटकेस चोरी में पकड़ा गया - Aligarh Love Jihad - ALIGARH LOVE JIHAD

अलीगढ़ के मौलाना आजाद नगर का रहने वाला शाहबाज हर्षित बनकर पहले हिंदू लड़कियों से दोस्ती करता, फिर उनका शारीरिक शोषण. झारखंड की एक युवती जब पुलिस के पास पहुंची तो शाहबाज के कारनामों का खुलासा हुआ.

पुलिस की गिरफ्त में हर्षित बन लड़कियों को झांसे में लेने वाला शाहबाज.
पुलिस की गिरफ्त में हर्षित बन लड़कियों को झांसे में लेने वाला शाहबाज. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 2:47 PM IST

अलीगढ़ :जिले के मौलाना आजाद नगर का रहने वाला शाहबाज हर्षित बनकर पहले हिंदू लड़कियों से दोस्ती करता, फिर उनका शारीरिक शोषण. झारखंड की एक युवती जब पुलिस के पास पहुंची तो शाहबाज के कारनामों का खुलासा हुआ. शाहजाज खुद को सेना में मेजर बताता था. शाहबाज की हकीकत जानने पर युवती ने थाना बन्ना देवी में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि शाहबाज ने तीन साल में दो दर्जन लड़कियों को अपना शिकार बनाया. शाहबाज को अहमदाबाद पुलिस ने वंदे भारत ट्रेन में सूटकेस चोरी करने के मामले में भी पकड़ा था. इसके बाद उसके पास से फर्जी डाक्यूमेंट मिले थे. अहमदाबाद पुलिस उसे लेकर गुजरात लौट गई. इसी के बाद पीड़ित युवती थाने पहुंची, जिस पर उसकी करतूतों का खुलासा हुआ.

सूटकेस चोरी में पकड़ा गया था:एक अगस्त को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन से बैग चोरी के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मोहम्मद शाहबाज को दिल्ली से पकड़ा था. शाहबाज ने खुद को सेना में मेजर बताया. जब पुलिस ने इसकी जांच की तो झूठ पकड़ा गया. वहीं, उसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए पुलिस उसे लेकर अलीगढ़ आई. शाहबाजन ने अलीगढ़ के कंप्यूटर सेंटर से भरतपुर के हर्षित चौधरी के नाम से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड बनवाया था. साथ ही बैंक में फर्जी खाता भी खुलवाया. यहां पुलिस की छानबीन में यह भी सामने आया कि शाहबाज के मोबाइल में दर्जनों लड़कियों के फोटो और नंबर मौजूद थे. हालांकि अहमदाबाद पुलिस कई लोगों से पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद उसे लेकर लौट गई.

युवती पहुंची थाने तो हुआ खुलासा :इसी बीच झारखंड की चाईबासा की रहने वाली युवती थाना बन्ना देवी पहुंची. उसने शिकायती पत्र में कहा कि वेबसाइट के माध्यम से हर्षित बने शाहबाज से बातचीत हुई थी. उसने अपना नाम हर्षित चौधरी बताते हुए खुद को सेना में मेजर बताया. उसने अपने डॉक्यूमेंट मोबाइल फोन पर भेजे. इसके बाद 5 मार्च 2023 को अलीगढ़ के मंदिर में शादी कर ली. हर्षित ने उसे बन्ना देवी क्षेत्र के लोहिया नगर में किराए के मकान में उसे रखा. इस दौरान सेना में छुट्टी न मिलने की बात कहकर फरार हो गया. बीच-बीच में आता और मारपीट-गालीगलौज कर टॉर्चर करता था. उसके व्यवहार में बदलाव आ गया था. ज़बरदस्ती संबंध बनाता और विरोध करने पर टुकड़े-टुकड़े कर फेंकने की धमकी देता था. युवती को छह सितंबर को अहमदाबाद पुलिस के जरिये उसकी सच्चाई के बारे में पता चला. जिसके बाद नाम बदल कर धोखा देने का मुकदमा दर्ज कराया.

पहले से शादीशुदा है शाहबाज :युवती को पता चला कि शाहबाज उर्फ हर्षित पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. शाहबाज सेना में सिपाही के पद से बर्खास्त किया जा चुका है. पुलिस के मुताबिक बर्खास्त होने से पहले भी फर्जी आई कार्ड के माध्यम से शाहबाज लड़कियों को फंसाता था. सेना में मेजर का पद बताते हुए वह लड़कियों को भरोसे में ले लेता था. कई लड़कियों के साथ उसने यह कृत्य किया. थाना बन्ना देवी प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि शाहबाज को गुजरात से यहां लाने के लिए बी वारंट दाखिल कर दिया गया है. 29 सितंबर की तारीख लगी है. वहीं, बयान होने के बाद युवती को परिवार के हवाले कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : अवैध धर्मांतरण के दोषी मौलाना उमर गौतम ने अलीगढ़ में भी फैलाया था अपना नेटवर्क, खुफिया एजेंसियों के रडार पर आज भी शहर के कई लोग - Umar Gautam Aligarh network

ABOUT THE AUTHOR

...view details