नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि 'भाजपा नीत केंद्र रेलवे को अक्षम साबित करना चाहता है ताकि उसके पास इसे अपने दोस्तों को बेचने का बहाना हो.' राहुल ने लोगों से अपील की कि वे आम आदमी का परिवहन बचाने के लिए मोदी सरकार को हटा दें.
गांधी ने सरकार पर हमला करने के लिए 'एक्स' पर एक वीडियो साझा किया जिसमें लोगों को टॉयलेट में और ट्रेन के फर्श पर बैठकर यात्रा करते हुए दिखाया गया है.
'एक्स' पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी के शासन में 'रेल यात्रा' सजा बन गई है! आम लोगों की ट्रेनों से जनरल कोच कम कर केवल 'एलीट ट्रेनों' को बढ़ावा देने वाली मोदी सरकार द्वारा हर वर्ग के यात्रियों को परेशान किया जा रहा है.' उन्होंने दावा किया, कन्फर्म टिकट के साथ भी लोग अपनी सीटों पर शांति से नहीं बैठ पा रहे हैं.