बस्तर:बस्तर लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है. 8 अप्रैल को बस्तर साधने के लिए पीएम मोदी की रैली हुई. मोदी ने रैली में जोरदार भाषण दिया. बस्तर के लोगों को पीएम का भाषण खूब पसंद आया. पीएम ने अपने तीस मिनट के भाषण में बस्तर और देश की राजनीति पर फोकस किया. पीएम ने गिनाया कि कैसे छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी पूरी हो रही है. रैली के बाद पीएम की तस्वीर वाली कटआउट, पीएम की बैनर और पोस्टर ले जाने की लोगों में होड़ लग गई. जिसे जो मौका मिला वो अपने साथ उठा ले गया.
पीएम की तस्वीर वाले पोस्टर बैनर ले जाने की लगी होड़:सभा के बाद लोगों का हुजूम वहां लगे बैनर और पोस्टरों पर टूट पड़ी. जिसे जो पोस्टर बैनर या फिर कटआउट मिला वो उसे कंधे पर उठाकर साथ ले गया. लोगों का कहना था कि वो पीएम को सुनने आए थे. उनका भाषण सुना. पीएम ने किसानों को धान का बोनस दिया है. पीएम ने घर की महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया है. पीएम ने छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए अच्छा काम किया. ये पोस्टर वो अपने साथ ले जा रहे हैं. गांव के चौक चौराहों पर लगाएंगे लोगों से पीएम के लिए वोट की अपील करेंगे.