देहरादून:उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 को लेकर सरकार ने कमर कस ली है. मंगवलार 30 अप्रैल को उत्तराखंड सचिवालय देहरादून में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण NDMA के अधिकारियों ने राज्य के आपदा प्रबंधन के साथ-साथ सभी लाइन डिपार्टमेंट और रेस्क्यू फोर्सेज के साथ बैठक की. बैठक में चारधाम यात्रा के दौरान प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयारी और संसाधनों की समीक्षा की गई.
बैठक में दो मई को होने वाली राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल को लेकर भी चर्चा हुई. मॉक ड्रिल में यात्रा के दौरान भगदड़, चारधाम यात्रियों को मेडिकल इमरजेंसी, बस दुर्घटना, बाढ़, भूस्खलन और मौसम संबंधी अलर्ट मिलने पर राहत और बचाव कार्य किस तरह किए जाएं, इस पर चर्चा हुई. इस बैठक में सभी जिलों से अधिकारियों को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोड़ा गया.
इस ड्रिल का उद्देश्य चारधाम यात्रा की तैयारियों को पुख्ता करना है, ताकि यात्रा में किसी तरह का व्यवधान न आए. इसके अलावा जंगलों में लगी आग ने इन दिनों शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ा रखी है. एनडीएमए लगातार इन घटनाओं पर नजर बनाए हुए है और यूएसडीएमए के लगातार संपर्क में है.