छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

रायपुर में यूपी के युवकों के साथ मार पिटाई, सहारनपुर के तीन युवाओं को पीटा और महानदी में फेंका, दो की मौत - Mob lynching in Raipur - MOB LYNCHING IN RAIPUR

रायपुर के आरंग में मवेशी तस्करी के आरोप में यूपी के तीन युवकों के साथ मार पिटाई हुई है. यहां 12 की संख्या में युवाओं ने युवकों के साथ मार पिटाई की और फिर उन्हें महानदी में फेंक दिया. इस वारदात में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक युवक अस्पताल में भर्ती है. पुलिस अधिकारी इसे मॉब लीचिंग नहीं मान रहे हैं.

MOB LYNCHING IN RAIPUR
रायपुर का आरंग थाना (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 7, 2024, 7:17 PM IST

Updated : Jun 8, 2024, 7:26 AM IST

रायपुर: रायपुर के आरंग में यूपी के दो युवाओं के साथ मार पिटाई की घटना हुई है. मवेशी ले जाने के आरोप में गुरुवार देर रात को 10 से 12 युवकों ने यूपी के तीन युवकों की पिटाई कर दी. उसके बाद उन्हें महानदी में फेंक दिया. इस घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. तीसरे युवक का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है. हालांकि पुलिस इसे मॉब लिंचिंग नहीं मान रही है.

इसी ट्रक में मवेशी ले जाने का आरोप (ETV BHARAT)

ट्रक में मवेशी लेकर जा रहे थे ओडिशा: रायपुर पुलिस के मुताबिक यूपी के तीन युवा ट्रक में मवेशियों को भरकर महासमुंद के रास्ते ओडिशा लेकर जा रहे थे. इस दौरान आरंग में गुरुवार की रात को दस से 12 युवक इनकी रेकी करते हुए पहुंचे और इनके साथ मारपीट की. इनकी पिटाई करने के बाद सभी तीन युवकों को महानदी में फेंक दिया. इस घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. एक युवक की इलाज के दौरान जान चली गई, जबकि तीसरा युवक अस्पताल में भर्ती है.

"गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले समुदाय विशेष के तीन युवक ट्रक में मवेशी लेकर जा रहे थे. ये करीब 24 मवेशियों को आरंग के सास्ते महासमुंद होते हुए अपने साथ ओडिशा लेकर जा रहे थे. उस दौरान 10 से 12 युवक आ पहुंचे और उनका पीछा किया. इस दौरान महानदी के पास ट्रक का टायर पंचर हो गया. उसके बाद 12 युवाओं ने इन तीन युवकों को पीटा और महानदी में फेंक दिया. जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई. दूसरे युवक ने अस्पताल में दम तोडड़ दिया. तीसरा युवक रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है. तीनों युवकों के परिजन रायपुर के आरंग पहुंच गए हैं. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके परिजनों को शव सौंप दिया है. इस केस में हम जांच जर रहे हैं":सत्येंद्र सिंह श्याम, थाना प्रभारी, आरंग

"यह घटना रायपुर-महासमुंद अंतरजिला सीमा पर आरंग थाना क्षेत्र में तड़के हुई. महानदी नदी पर 30 फीट ऊंचे पुल के नीचे तीन लोगों के घायल पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. जिस ट्रक में वे मवेशी ले जा रहे थे, वह पुल पर पाया गया. तीनों लोगों में से एक मृत पाया गया और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. तीनो शख्स यूपी के सहारनपुर के रहने वाले थे. प्रारंभिक जांच के अनुसार, तीनों जानवर लेकर महासमुंद से रायपुर की ओर जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने वाहन का पीछा किया.उसके बाद लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया. घायल शख्स पुलिस को बयान देने की स्थिति में नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इमें डिटेल खुलासा होगा. अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे पता चले कि यह मॉब लिंचिंग का मामला है": कीर्तन राठौर, एएसपी

मृत युवकों के परिजनों ने क्या कहा ?: मृत युवकों के परिजनों ने कहा कि सभी युवक मवेशियों का व्यवसाय करते थे. इस घटना से मृत युवकों के परिजन काफी दुखी हैं.

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस: आरंग पुलिस आस पास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. इसके अलावा वहां मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. इस घटना में शामिल दस से 12 युवकों का सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है. पुलिस इस केस में सभी एंगल से जांच कर रही है.

कुकदूर में मॉब लिंचिंग का मामला, भीड़ ने शख्स को बांधकर ली जान, हिरासत में आठ संदिग्ध

केरल में कथित मॉब लिंचिंग में प्रवासी मजदूर की मौत, 10 लोग गिरफ्तार

ओडिशा में मॉब लिंचिंग, मोबाइल लूटने की कोशिश में गई दो युवाओं की जान

Last Updated : Jun 8, 2024, 7:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details