दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुर के कांगपोकपी जिले में भीड़ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हमला किया - MANIPUR VIOLENCE

मणिपुर के कांगपोकपी जिले में भीड़ ने एसपी कार्यालय पर हमला कर दिया. इस दौरान कई लोगों के घायल होने की खबर है.

Mob attacks SP office in Manipurs Kangpokpi district
मणिपुर के कांगपोकपी जिले में भीड़ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हमला किया (प्रतीकात्मक फोटो- IANS)

By PTI

Published : Jan 3, 2025, 10:27 PM IST

इंफाल : मणिपुर के सैबोल गांव से केंद्रीय बलों को कथित रूप से नहीं हटाये जाने को लेकर भीड़ ने कांगपोकपी जिले में शुक्रवार शाम को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हमला कर दिया.

यह जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि सैबोल गांव इंफाल पूर्वी जिले की सीमा पर स्थित है. इस हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है. कुकी संगठन सैबोल गांव में 31 दिसंबर को सुरक्षा बलों द्वारा महिलाओं पर कथित रूप से लाठीचार्ज किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने गांव में केंद्रीय बलों, खासकर सीमा सुरक्षा बल (BSF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की लगातार तैनाती पर अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए कार्यालय पर पथराव किया और अन्य चीजें भी फेंकी. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के परिसर में रखे जिला पुलिस के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

आर्थिक नाकेबंदी जारी, कांगपोकपी में बंद
वहीं कांगपोकपी जिले के एक गांव में महिलाओं पर सुरक्षा बलों की कथित कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को मणिपुर के कुकी-जो आबादी वाले इलाकों में एक आदिवासी निकाय द्वारा आर्थिक नाकेबंदी की गयी. वहीं एक अन्य संगठन, कमेटी ऑन ट्राइबल यूनिटी (सीओटीयू) ने भी सैबोल गांव में 31 दिसंबर को महिलाओं पर कथित लाठीचार्ज के विरोध में जिले में 24 घंटे का बंद रखा.

आदिवासी निकाय कुकी-जो काउंसिल ने कहा कि "आदिवासी अधिकारों और सम्मान की उपेक्षा" के विरोध में दो जनवरी की आधी रात से शुरू हुई आर्थिक नाकेबंदी शुक्रवार देर रात दो बजे तक जारी रहेगी. संगठन ने कहा कि नाकाबंदी के दौरान कुकी-जो आबादी वाले इलाकों से वाहनों के गुजरने और आवश्यक वस्तुओं का परिवहन प्रतिबंधित रहेगा.

आदिवासी निकाय के अध्यक्ष हेनलिएनथांग थांगलेट ने चुराचांदपुर में कहा कि अगर सुरक्षा बलों द्वारा कथित लाठीचार्ज में घायल महिलाओं को मुआवजा नहीं दिया गया तो कुकी-जो काउंसिल विरोध तेज करेगी. मंगलवार को कांगपोकपी जिले में कुकी-जो महिलाओं के नेतृत्व वाली भीड़ और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हो गई, जिससे जातीय संघर्ष से प्रभावित राज्य में नया तनाव पैदा हो गया.

ये भी पढ़ें- मणिपुर में हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details