रांची: भारतीय जनता पार्टी इन दिनों राज्य में सदस्यता अभियान चलाने में जुटी है. इसके तहत 31 जनवरी तक 60 लाख प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस अभियान के पहले चरण में प्राथमिक सदस्य बनाने की निर्धारित 14 जनवरी की तारीख को बढ़ाते हुए 15 जनवरी से सक्रिय सदस्य के साथ-साथ प्राथमिक सदस्य बनने की तारीख 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है.
सक्रिय सदस्य बनाने को लेकर बुधवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, सदस्यता अभियान प्रभारी राकेश प्रसाद सहित कई नेताओं के द्वारा सदस्यता फार्म जारी किया गया. ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में सक्रिय सदस्य बनाने की घोषणा की गई. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अधिक से अधिक सदस्य बनाने की बात कहते हुए कहा कि चुनाव के वजह से झारखंड सहित तीन राज्यों में सदस्यता अभियान देर से शुरू हुई है. बीजेपी सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक राकेश प्रसाद के अनुसार प्रत्येक बूथ पर दो-दो सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य पार्टी ने तय किया है. सक्रिय सदस्य वही बनेंगे जो कम से कम 50 प्राथमिक सदस्य बनायेंगे. उन्होंने कहा कि सक्रिय सदस्य बनने को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और पार्टी नेताओं के द्वारा राज्यभर में दौरा किया जा रहा है.
मिस कॉल बन रही मुसीबत
विधानसभा चुनाव के कारण देर से शुरू हुई झारखंड बीजेपी की सदस्यता अभियान मंथर गति से जारी है. 22 दिसंबर से शुरू हुआ मेंबरशिप ड्राइव में 14 जनवरी तक करीब 41 लाख सदस्य बनने के लिए लोगों ने मिस कॉल के जरिए इच्छा जाहिर की है. लोगों के द्वारा किए गए मिस कॉल में करीब सात लाख ऐसे हैं जो या तो दूसरे राज्यों से लोगों ने सदस्य बनने के लिए मिस कॉल कर दिया या बगैर ऑनलाइन आवेदन पूरा किए सदस्य बनने से दूर रहे. ऐसे सभी मिस कॉल आधारित सदस्यता पाने की चाहत रख रहे लोगों के फोन नंबर पर बीजेपी दफ्तर में बने विशेष टीम के सदस्यों द्वारा संपर्क किया जा रहा है. राकेश प्रसाद के अनुसार सदस्यता अभियान के लिए 20 कम्प्यूटर लगाए गए हैं जो मिस कॉल या ऑनलाइन दाखिल सदस्यता आवेदन की जांच कर रही है. उन्होंने दावा किया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पार्टी सदस्य बनाने में जरूर सफल होगी.
इस तरह सदस्य बनने की है प्रक्रिया