भोपाल.वन और पर्यावरण विभाग राम निवास रावत को दिए जाने से मंत्री नागर सिंह चौहान नाराज हैं. उन्होंने मध्यप्रदेश बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस से आए हुए लोगों को आज की भाजपा नवाज रही है और पुराने कार्यकर्ताओं की हत्या कर रही है. नागर सिंह चौहान के इस बयान से बीजेपी में बवाल मचा हुआ है. बता दें कि कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं को ज्यादा तवज्जो मिलने से अब पार्टी के अंधर विरोध के सुर तेज होने लगे हैं.
जमीनी कार्यकर्ताओं से छीने जा रहे पद
वन एवं पर्यावरण विभाग छीने जाने से नाराज मंत्री नागर सिंह चौहान ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा, '' मुझे तो लगता है कि कांग्रेस से आए हुए लोगों को आज की भाजपा जो नवाज रही है, पुराने कार्यकर्ताओं की हत्या कर रही है. अफसोस इस बात का है कि कांग्रेस से आए हुए नेता को बीजेपी के मूल कार्यकर्ता जिन्होंने बीजेपी के लिए जी जान लगाई, परिवार के परिवार खप गए, हम जैसे जमीन पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं का पद छीनकर कांग्रेस से आए कार्यकर्ताओं को देते हैं. ये देख बहुत दख होता है कि मैं आदिवासी समाज की सेवा करने वाला कार्यकर्ता हूं. मेरे पास अनुसचितजाति विभाग बचा है.''
ईटीवी भारत से मंत्री नागर सिंह की बातचीत के अंश
- ईटीवी भारत- क्या आप विभाग छिन जाने से नाराज हैं?
मंत्री नागर सिंह चौहान- मुझे जो लगता है कि कांग्रेस से आए हुए लोगों को आज की जो भाजपा नवाज रही है, पुराने कार्यकर्ताओं की हत्या कर रही है.
- ईटीवी भारत- अब आपका अगला कदम क्या होगा?
मंत्री नागर सिंह चौहान- मैं पहले संगठन के सामने ये विषय रखूंगा उसके बाद अगला कदम उठाऊंगा.
- ईटीवी भारत- क्या आप इस्तीफा दे सकते हैं..? आपकी पत्नी भी सांसद हैं.