झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के नेतृत्व में शिष्टमंडल पहुंचा गुजरात, झारखंड की दुष्कर्म पीड़िता का जाना हाल - MINISTER DEEPIKA PANDEY SINGH

झारखंड की दुष्कर्म पीड़िता का हाल जानने झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल गुजरात पहुंचा.

Minister Deepika Pandey Singh
गुजरात में झारखंड की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 6 hours ago

गोड्डा:गुजरात के भरूच में झारखंड के श्रमिक की नौ साल की बच्ची के साथ हुई वीभत्स घटना की जानकारी मिलने के बाद झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के नेतृत्व तीन सदस्यीय टीम पीड़ित परिवार से मिलने गुजरात पहुंची. इस टीम में अपर पुलिस महानिदेशक सुमन गुप्ता और सामाजिक सुरक्षा विभाग की निदेशक किरण कुमारी पासी भी शामिल हैं. टीम के सदस्यों ने पीड़ित परिवार से मिलकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गुजरात सहित अन्य प्रदेशों में बड़ी संख्या में झारखंड के मजदूर काम करते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा और कल्याण की दिशा में काम करने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि झारखंड के साथ अन्य राज्यों के मजदूर गुजरात में काम कर रहे हैं. यदि वे यहां से चले गए तो गुजरात का औद्योगिक विकास ठप हो जाएगा. उनके जनकल्याण की जिम्मेदारी सरकार को उठानी चाहिए. मंत्री दीपिका ने एक सवाल के जवाब में कहा कि क्राइम करने वाला किसी राज्य का, किसी जाति का और किसी धर्म का नहीं होता है.

मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित कराना है कि बच्ची को सही इलाज और सहायता मिले. गुजरात सरकार से हमने मांग कि है आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और ये पूरा मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाए. सरकार पीड़ित परिवार को हर संभव मदद पहुंचाए, ताकि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके.

दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ भी बातचीत की गई है और गुजरात में काम करने वाले झारखंड के श्रमिकों और उनके परिवार के लिए सुरक्षा की मांग सरकार के सामने रखी गई है.

आपको बता दें कि गुजरात के भरूच में झारखंड की नौ साल की बच्ची के साथ हुई घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर एडीजी सुमन गुप्ता और निदेशक समाज कल्याण किरण पासी के साथ तीन सदस्यों की टीम ने पीड़ित बच्ची और उसके परिवार से मुलाकात की है.

ये भी पढ़ें-

रामगढ़ में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, उसकी दो सहेलियों से छेड़खानी, घटना में शामिल चार युवक गिरफ्तार - Rape In Ramgarh - RAPE IN RAMGARH

बोकारो में नाबालिग लड़की से रेप और हत्या मामले में पुलिस की सुस्त जांच पर सवाल, ग्रामीणों ने पेटरवार थाना पहुंच दिया अल्टीमेटम - Murder Of Minor Girl In Bokaro - MURDER OF MINOR GIRL IN BOKARO

दुमका में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने दिया बयान, कहा-केंद्र सरकार से लेकर रहेंगे झारखंड का बकाया - MINISTER DEEPIKA PANDEY SINGH

ABOUT THE AUTHOR

...view details