उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

खनन माफिया हाजी इकबाल लाया जाएगा दुबई से भारत, ईडी ने शुरू की कार्रवाई - ED action on mafia HAZI IQBAL - ED ACTION ON MAFIA HAZI IQBAL

खनन माफिया हाजी इकबाल को दुबई से भारत लाने की तैयारी चल रही है. ईडी ने विदेश मंत्रालय को इसको लेकर पत्र भी लिखा है.

Etv Bharat
खनन माफिया हाजी इकबाल पर ईडी की कार्रवाई (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 2:16 PM IST

Updated : Jun 17, 2024, 3:35 PM IST

लखनऊ: बसपा का पूर्व एमएलसी मोहम्मद इकबाल दुबई से भारत लाया जायेगा. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है, जिसमें एजेंसी ने इकबाल की विदेश यात्राओं के विवरण की मांग करते हुए उसका पासपोर्ट कैंसल करने का अनुरोध किया है. सहारनपुर का मोहम्मद इकबाल खनन माफिया है. ईडी अवैध खनन से कमाई गई काली कमाई की जांच कर रही है. बीते दिनों एजेंसी ने इकबाल की ग्लोबल यूनिवर्सिटी की 4440 करोड़ की कीमत की बिल्डिंग और जमीन कुर्क की थी.

4,440 करोड़ की संपत्ति हुई थी कुर्क: सहारनपुर के रहने वाले खनन माफिया इकबाल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई जारी है. उसके दोनों बेटों की गिरफ्तारी के बाद वह दुबई फरार हो गया था. इसके बाद से ही एजेंसी एक एक कर उसकी सारी संपत्तियों को कुर्क कर रही है. बीते दिनों ईडी ने इकबाल की ग्लोबल यूनिवर्सिटी की 4440 करोड़ की कीमत की बिल्डिंग और जमीन कुर्क की थी. अब एजेंसी ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है, जिसमें इकबाल के पासपोर्ट को रद्द करने और विदेश यात्राओं को लेकर उसका विवरण मांगा है. इसके अलावा दुबई सरकार से भी उसे भारत भेजने को लेकर पत्राचार किया है.

इसे भी पढ़े-मुजफ्फरनगर में बदमाश सुशील मूंछ की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, कोर्ट के आदेश के बाद हुई कार्रवाई

नोटिस देने पर भी पेश नहीं हो रहा था हाजी इकबाल: दरअसल, ईडी ने खनन माफिया हाजी इकबाल को कई बार नोटिस देकर तलब किया था. इसके बाद भी वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ. इकबाल ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर जानकारी दी, थी कि वह बीमार है और दुबई में उसका इलाज चल रहा है. इतना ही नहीं वह ईडी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज करवाना चाहता है. खनन माफिया का दुबई में भी बड़ा कारोबार है. इकबाल के खिलाफ यूपी विजलेंस विभाग ने भी वर्ष 2022 में आय से अधिक संपत्ति के मामले में FIR दर्ज की थी. इसके अलावा सहारनपुर पुलिस उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी कर चुकी है.

लखनऊ पुलिस ने सबसे पहले 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क किया था. इसके कुछ समय बाद 500 करोड़ से अधिक की संपत्ति पर कार्रवाई की गई. वर्ष 2021 में ईडी ने यूपी की चीनी मिल घोटाले मामले में इकबाल की 1097 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी. ईडी ने लखनऊ में स्थित इकबाल की 11 करोड़ की कीमत की एक कोठी भी जब्त की थी. हाजी इकबाल और उसके गैंग पर सहारनपुर के अलग अलग थानों में वर्ष 2022 तक 28 केस दर्ज थे. वहीं, उसके बेटे अब्दुल वाहिद उर्फ वाजिद और जावेद पर लखनऊ से लेकर सहारनपुर तक 12 केस और तीसरे बेटे अफजाल पर 3, चौथे बेटे आलीशान पर 7 केस दर्ज थे. उसके दो बेटे जेल में है. फिलहाल, अब तक इकबाल के खिलाफ कुल 40 केस दर्ज है.

यह भी पढ़े-दो लाख के इनामी बदमाश हरीश बालियान की संपत्ति की जाएगी कुर्क

Last Updated : Jun 17, 2024, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details