हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

मानसून पर मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, दिल्ली-हरियाणा-पंजाब में इस दिन से होगी बारिश, लू का रेड अलर्ट खत्म - Monsoon 2024 Update - MONSOON 2024 UPDATE

Monsoon 2024 Update: हरियाणा और दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत भयंकर गर्मी और लू की चपेट में है. इसी बीच मौसम विभाग ने मानसून को लेकर खुशखबरी दी है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि दिल्ली-हरियाणा और पंजाब में लू से जल्द राहत मिलेगी. इन इलाकों में मानसून भी जल्दी पहुंचने वाला है.

Monsoon 2024 Update
मानसून की भविष्यवाणी (फोटो डिजाइन- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 18, 2024, 5:14 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 5:20 PM IST

चंडीगढ़: उत्तर भारत के लोगों को तपती गर्मी से जल्द ही राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून उत्तर पूर्वी राज्यों से होता हुआ अब जल्द ही उत्तर भारत के राज्यों को भी तरबतर करने वाला है. दक्षिण-पश्चिम मानसून 27 से 30 जून को उत्तर-पश्चिमी राज्यों में दस्तक देने वाला है. इन राज्यों में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्से शामिल हैं.

दिल्ली-हरियाणा में गर्मी से मिलेगी राहत

आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि उत्तर भारत में रेड अलर्ट जारी किया गया था. दिया गया है. पंजाब और हरियाणा समेत भारत के उत्तर-पश्चिम हिमालयी क्षेत्र में शाम से बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है. पंजाब और हरियाणा में लू की स्थिति कम होने की संभावना है. कल से दिल्ली में गर्मी का रेड अलर्ट खत्म करके ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाएगा. अगले 3-4 दिनों में दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में हल्की बारिश होने के आसार हैं.

अगले 2 दिन भारी बारिश की भविष्यवाणी

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और असम-मेघालय में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. अगले 3-4 दिनों के दौरान उप हिमालय पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों और बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों समेत छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.

18 जून से दिल्ली-हरियाणा में बारिश के आसार

मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के असर से दिल्ली और हरियाणा में अगले 24 घंटे के दौरान लू और गर्मी से राहत मिलेगी और हल्की बारिश की संभावना है. हलांकि उत्तर भारत के कई हिस्सों में लू से भीषण लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है. उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण धीरे-धीरे तापमान कम होगा और गर्मी से राहत मिलेगी. हरियाणा, दिल्ली और और पंजाब में बारिश से लोगों को राहत मिल सकती है.

मानसून के आगे बढ़ने की तारीख. (सोर्स- मौसम विभाग)

20 से 5 जुलाई तक इन राज्यों में मानसून

मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है. 16 जून के बाद मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में मानसून पहुंचने की संभावना है. हरियाणा में 27 से 30 जून तक मानसून की बारिश होने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है. मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, और गुजरात समेत महाराष्ठ्र के ज्यादातर हिस्सों में 20 जून तक मानसून पहुंच जायेगा.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी: हरियाणा में इस तारीख तक दस्तक देगा मानसून, जमकर बरसेंगे बदरा
ये भी पढ़ें- दिल्ली-हरियाणा की तरफ और आगे बढ़ा मानसून, जल्द मिलेगी तपती गर्मी से राहत, जानिए अभी कहां पहुंचा
ये भी पढ़ें- बुलेट की "स्पीड" से आगे बढ़ रहा मानसून...जानिए हरियाणा-NCR में कब होगी एंट्री....इस दिन से होगी झमाझम बारिश
Last Updated : Jun 18, 2024, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details