दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रामोजी राव के सम्मान में स्मृति सभा, चंद्रबाबू नायडू ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की - Ramoji Rao Memorial Meet - RAMOJI RAO MEMORIAL MEET

CM Chandrababu Naidu Seeks Bharat Ratna For Ramoji Rao: रामोजी ग्रुप के संस्थापक स्वर्गीय रामोजी राव के सम्मान में आंध्र प्रदेश सरकार की तरफ से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें भाग लेते हुए सीएम चंद्रबाबू नायडू ने रामोजी राव को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की.

CM Chandrababu Naidu Seeks Bharat Ratna For Ramoji Rao at Memorial meeting in Vijayawada
रामोजी ग्रुप के संस्थापक रामोजी राव - सीएम द्रबाबू नायडू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 27, 2024, 7:29 PM IST

विजयवाड़ा :पद्म विभूषण और रामोजी ग्रुप के दिवंगत चेयरमैन रामोजी राव के सम्मान में गुरुवार को आंध्र प्रदेश सरकार की तरफ से स्मृति सभा का आयोजन किया गया. विजयवाड़ा के कनूर में आयोजित स्मृति सभा में राज्य के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने रामोजी राव को भारत रत्न दिए जाने की मांग की. मीडिया दिग्गज और विश्व प्रसिद्ध रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का 8 जून को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.

आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से रामोजी राव के सम्मान में स्मृति सभा का आयोजन (ETV Bharat)

आंध्र प्रदेश सरकार की तरफ से आयोजित स्मृति सभा में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, मंत्री नारा लोकेश, रामोजी राव के परिवार के सदस्य, केंद्रीय सूचना मंत्री, एडिटर्स गिल्ड के प्रतिनिधि, सिनेमा और राजनीति की हस्तियां और प्रतिष्ठित पत्रकार सहित 7,000 से अधिक विशेष आमंत्रित लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में रामोजी राव के जीवन के अनमोल पलों को दर्शाने के लिए फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया.

सीएम नायडू ने कहा कि रामोजी राव गारू ने जो व्यवस्था बनाई है यह सिर्फ उनके परिवार के लिए नहीं, बल्कि 10 करोड़ तेलुगु भाषी लोगों के लिए है. इसलिए रामोजी राव को भारत रत्न दिलाना हम सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार अमरावती में रामोजी विज्ञान केंद्र स्थापित करेगी और अमरावती में एक सड़क का नाम रामोजी राव गारू के नाम पर रखा जाएगा. टीडीपी प्रमुख ने कहा कि विशाखापट्टनम में हम फिल्म सिटी का नाम रामोजी राव के नाम पर रखेंगे.

पत्रकारों और कलाकारों को नए अवसर दिए...
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि रामोजी राव गारू एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अपने सिद्धांतों के लिए काम किया. काम करते हुए अंतिम सांस लेने की उनकी इच्छा पूरी हुई. उन्हें तेलुगु भाषा से बहुत प्यार था. उन्होंने ईनाडु अखबार के जरिये समाज के कल्याण के लिए काम किया. उन्होंने आगे कहा कि रामोजी राव गारू ने अभिनेताओं, पत्रकारों और कलाकारों को नए अवसर दिए.

रामोजी राव गारू अपने मूल्यों के लिए जिए...
सीएम नायडू ने कहा कि प्रिया फूड्स कंपनी के अचार 150 देशों में निर्यात किए गए. रामोजी फिल्म सिटी को बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. रामोजी गारू कोविड-19 महामारी के दौरान भी लोगों के साथ खड़े रहे. लोग उन्हें एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद करते हैं जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सेवा की. उन्होंने कभी अपने लिए कोई काम करने को नहीं कहा और अपने मूल्यों के लिए जिए और लोगों के लिए लड़े. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि रामोजी राव गारू ने डटकर सभी कठिनाइयों का सामना किया हो, वो कभी डरे नहीं. हैदराबाद के विकास में रामोजी राव की भूमिका महत्वपूर्ण है. रामोजी राव ने समाज की हर स्तर पर सेवा की है और उनकी प्रेरणा को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाया जाना चाहिए.

मैंने रामोजी राव के शब्दों में पत्रकारिता का मूल्य देखा...
डिप्टी सीएम और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने कार्यक्रम में अपने विचार साझा करते हुए कहा कि वह 2008 में पहली बार रामोजी राव से मिले थे. उन्होंने कहा कि रामोजी राव के बातचीत के तरीके ने मुझे बहुत प्रभावित किया, वे हमेशा आम लोगों की भलाई के बारे में बात करते थे. मशहूर अभिनेता ने कहा कि मैंने रामोजी राव के शब्दों में पत्रकारिता का मूल्य देखा. रामोजी राव ने समझाया कि प्रेस की स्वतंत्रता कितनी जरूरी है. उन्होंने जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए बिना किसी समझौते के लड़ाई लड़ी. विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने पत्रकारिता के मूल्यों को नहीं छोड़ा. पवन कल्याण ने कहा कि अमरावती में रामोजी राव की प्रतिमा बननी चाहिए.

'ईनाडु' के एमडी सीएच किरण ने अपने पिता रामोजी राव के आदर्शों को याद किया (ETV Bharat)

नव आंध्र की राजधानी के लिए अमरावती नाम सुझाया...
'ईनाडु' अखबार के एमडी सीएच किरण ने स्मृति सभा में अपने पिता रामोजी राव के मूल्यों और उनकी दूरदर्शी सोच को साझा किया. उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने नव आंध्र की राजधानी के लिए अमरावती नाम सुझाया. अमरावती को देश का सबसे बड़ा शहर बनना चाहिए. हम अमरावती के लिए 10 करोड़ रुपये दान कर रहे हैं. सीएच किरण ने रामोजी राव के स्मृति सभा में शामिल सभी लोगों का आभार जताया. साथ ही स्मृति सेवा आयोजित करने के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया.

पिता की भावना के अनुरूप लोगों के कल्याण के लिए काम करेंगे...
उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण के लिए प्रयास किया. वह लोगों की मुश्किलों में उनके साथ खड़े रहे. जहां भी आपदा आती, वे हमेशा मदद के लिए तैयार रहते. उन्होंने आगे कहा कि हम अपने पिता की भावना के अनुरूप लोगों के कल्याण के लिए खुद को प्रतिबद्ध करेंगे.

रामोजी राव के मूल्यों के साथ खड़ा होना उनको सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि होगी...
स्मृति सभा में जाने-माने पत्रकार और द हिंदू पब्लिशिंग ग्रुप के डायरेक्टर एन राम ने भारतीय पत्रकारिता में रामोजी राव के योगदान की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि रामोजी राम को सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि यह होगी कि हम उन मूल्यों के साथ खड़े हों और लड़ें, जिनके लिए वो खड़े थे. राम ने कहा कि ईनाडु के संस्थापक रामोजी पत्रकारिता के सिद्धांतों के लिए खड़ते थे और सत्ता के सामने सच बोलने से कभी नहीं हिचकते थे. उन्होंने कहा कि हम भारतीय प्रेस के इतिहास में उत्कृष्ट और ऐतिहासिक व्यक्ति रामोजी राव की विरासत का सम्मान और स्मरण तब तक नहीं कर पाएंगे, जब तक हम स्वतंत्रता, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के मूल्यों के लिए खड़े नहीं होते और लड़ते नहीं हैं, जिसके लिए वे खड़े थे. राम ने कहा कि उन्हें रामोजी राव का दोस्त होने और उन्हें कई दशकों से जानने पर गर्व है.

राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ. गुलाब कोठारी ने रामोजी राव के योगदान को सराहा (ETV Bharat)

रामोजी राव के योगदान को लोग पीढ़ियों तक याद रखेंगे...
वहीं, राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ. गुलाब कोठारी ने कार्यक्रम में रामोजी राव गारू को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि लोग रामोजी राव के योगदान को लोग पीढ़ियों तक याद रखेंगे. उन्होंने कहा कि रामोजी फिल्म सिटी का निर्माण भारत के लिए बड़ा योगदान है. उनके इस योगदान को लोग वर्षों तक तक याद करेंगे. लेकिन मैंने उनका पारंपरिक पक्ष भी देखा है. मैंने उनकी तीन पोतियों की शादी देखी है और उन्होंने तीनों ही पातियों के दूल्हों के पैर धोए थे. वह दिल से आस्था से जुड़े हुए थे.

गुलाब कोठारी ने कहा, मैं पहली बार रामोजी राव से करीब 40 साल पहले मिला था, जब संयुक्त आंध्र प्रदेश में एनटी रामाराव चुनाव लड़ रहे थे. मैंने पूरे आंध्र प्रदेश का दौरा करके एनटीआर के चुनाव को कवर किया था. वह हमेशा कहते थे कि उनकी कलम लोगों के लिए है. उन्होंने कई बार सरकारों से लड़ाई की. डॉ. कोठारी ने यह भी कहा कि व्यापार के क्षेत्र में भी रामोजी राव ने बहुत सारे उदाहरण स्थापित किए और उनके व्यापार पर कभी कोई उंगली नहीं उठा सका.

राजामौली ने भी रामोजी राव को भारत रत्न देने का आग्रह किया
रामोजी राव के सम्मान में आयोजित स्मृति सभा में फिल्म निर्माता एसएस राजामौली और संगीतकार एमएम कीरवानी सहित कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं और मीडिया दिग्गज को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी. राजामौली ने तेलुगु लोगों के लिए रामोजी राव के अपार योगदान पर बात करते हुए कहा कि रामोजी राव ने कई ऊंचाईं हासिल कीं. रामोजी राव को भारत रत्न दिलाना ही उन्हें उचित सम्मान होगा. उन्होंने केंद्र सरकार से दिवंगत मीडिया दिग्गज को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने का आग्रह किया.

कीरवानी ने अपने संगीत करियर की शुरुआत का श्रेय रामोजी राव को दिया और उनसे मिली बहुमूल्य शिक्षाओं को याद किया. उन्होंने रामोजी राव के आदर्श जीवन की प्रशंसा करते हुए कहा कि रामोजी राव ने उन्हें एक संगीत निर्देशक के रूप में जन्म दिया. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. सिर्फ एक दिन के लिए रामोजी राव की तरह जीना ही काफी है.

यह भी पढ़ें-विशाखापत्तनम में रामोजी राव की 7.5 फीट ऊंची प्रतिमा का किया जाएगा अनावरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details