उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

मायावती का बीजेपी पर हमला, कहा- धर्म की आड़ में अल्पसंख्यकों का हो रहा शोषण, राशन का कर्ज उतारने के नाम पर वोट मांग रही बीजेपी - BSP rally in Moradabad

मुरादाबाद में बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि, आज की भीड़ देखकर मुझको विश्वास हो गया की बसपा के प्रत्याशी को ही जीत मिलेगी

मुरादाबाद में बीएसपी की रैली
मुरादाबाद में बीएसपी की रैली

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 3:36 PM IST

Updated : Apr 15, 2024, 9:35 PM IST

मुरादाबाद: बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को मुरादाबाद में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. बहुजन समाज पार्टी के मुरादाबाद, संभल और रामपुर लोकसभा प्रत्यशियों के लिए सयुंक्त जनसभा का आयोजन किया गया. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि कांग्रेस अपनी गलत नीतियों की वजह से सत्ता से बाहर है. भाजपा सरकार भी इसी वजह से सत्ता में वापस नहीं आने वाली है. बीजेपी और आरएसएस के लोग गांव गांव जाकर यह कह रहे हैं कि, भाजपा सरकार आपको खाने के लिए राशन दे रही है. आपको इस नमक का फर्ज बीजेपी को वोट देकर उतारना है. भाजपा अपनी जेब से राशन नहीं दे रही, यह आप ही लोगों के टैक्स के पैसे से दे रही है. बसपा की यूपी में 4 बार रही सरकार के दौरान सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाए के लिए काम किया गया. केंद्र में हमारी सरकार बनी तो सभी वर्गों के लिए काम किया जाएगा.

बीएसपी प्रमुख मायावती ने जिले के लाइनपार रामलीला ग्राउंड में आयोजित रैली में कहा कि, आज की भीड़ देखकर मुझको विश्वास हो गया की बसपा के प्रत्याशी को ही जीत मिलेगी. भाजपा की सरकार बड़े बड़े पूंजीपति और धना सेठों को मालामाल व धनवान बनाने में व बचाने में लगी रही है. कांग्रेस पार्टी की तरह भाजपा ने भी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. केंद्र की भाजपा की सरकार में भी गरीबों अल्पसंख्यक का विकास नहीं हुआ है. सरकरी नोकरियों में भी आरक्षण का कोटा नहीं भरा गया है. केंद्र और राज्यों में भी प्राइवेट नोकरियों आरक्षण नहीं दिया गया. इनके साथ साथ अल्पसंख्यक समाज के लोगो की स्थिति बहुत दयनीय बनी हुई है.

कुछ वर्षों से भाजपा व आरएसएस की वजह से देश का नुकसान हो राह है. हिंदुत्व की आड़ में अल्पसंख्यकों का बहुत शोषण हो रहा है. गलत कृषि नीतियों की वजह से किसान बहुत परेशान हैं. केंद्र में पूर्व की सरकारों की तरह इस सरकार में भी बेरोजगारी व महंगाई बढ़ी है. देश मे फैला भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ है. देश की सीमाएं भी सुरक्षित नहीं है. यह सभी विरोधी पार्टी साम दाम दंड भेद की वजह से सत्ता में आने में लगी है.

इसके साथ विरोधियों पार्टियों के हवा हवाई प्रलोभन में नहीं आना है. जो जितने के बाद कोई भी वादा अमल में नहीं लाती है. बसपा चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं करती है. हम प्रत्याशीयों को जीताकर काम करने में विश्वास रखते है. उदाहरण के तौर पर हमने यूपी में 4 बार की सरकार में काम करके दिखाया है. अगर हम केंद्र में सरकार बनाते ही तो यूपी की भांति केंद्र में काम करके दिखाएंगे.

अब मेरा यही कहना है कि प्रदेश व देश मे कांग्रेस भाजपा को वोट ना देकर आपके हित में सोचने वाली बसपा पार्टी को वोट देना है. केंद्र में आने के बाद जो भी आपकी समस्या होगी उसको दूर किया जायेगा. सभी का विकास किया जाएगा इसके लिए सख्त कदम उठाये जायेगे. सभी महापुरुष का अधूरा सपना पूरा किया जाएगा.

पीलीभीत: पीलीभीत में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. मुफ्त राशन की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए मायावती ने कहा कि, मुफ्त का राशन किसी की मेहरबानी नहीं है. यह जनता के टैक्स के पैसे से ही दिया जा रहा है. मायावती ने कहा कि जो भी पार्टी चाहे वह कांग्रेस हो या फिर भाजपा केंद्र में आती है तो जनता से किए हुए वादे को भूल जाती है. मायावती ने कहा कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसने जनता से जो वादा किया वह हमेशा पूरा किया. ऐसे में अगर केंद्र की सरकार बनाने का हमें मौका मिलता है तो हम जनता से किया हर वादे को पूरा करेंगे. बहुजन समाज पार्टी ने पीलीभीत लोकसभा सीट पर अनीस अहमद उर्फ फूल बाबू को प्रत्याशी बनाया है.

ये भी पढ़े: मायावती ने सहारनपुर से किया चुनावी शंखनाद, बोलीं- पश्चिमी यूपी को बनाएंगे अलग राज्य, हाईकोर्ट की बेंच भी होगी स्थापित

Last Updated : Apr 15, 2024, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details