उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: बारातियों से भरी मैक्स 200 फीट गहरी खाई गिरी, 3 की मौत, 10 घायल - Max accident in Pauri - MAX ACCIDENT IN PAURI

कोटद्वार नौगांव के पास मैक्स वाहन हादसे का शिकार हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौत और 10 लोग गंभीर घायल हो गए.

Max Accident Kotdwar Pauri
गहरी खाई में गिरी मैक्स (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2024, 6:45 AM IST

Updated : Oct 5, 2024, 6:55 AM IST

श्रीनगर (उत्तराखंड):कोटद्वार के लैंसडाउन तहसील क्षेत्र में बारातियों से भरी मैक्स करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वाहन में चालक समेत कुल 15 लोग सवार थे. ग्राम बसड़ा से बारात की गाड़ियां ग्राम गुनियाल वापस आ रही थी, तभी ये हादसा घटित हुआ. सूचना पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी और लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना.

राजस्व उपनिरीक्षक रंजन बिष्ट और रजिस्ट्रार कानूनगो जयकृष्ण भट्ट ने बताया कि गुनियाल गांव निवासी रोहित गुसाईं की शुक्रवार को शादी थी. बसड़ा गांव से शाम को दुल्हन की विदाई हुई. इसी दौरान बारातियों से भरी मैक्स सिसल्डी-सिलवाड़ मोटर मार्ग पर नौगांव के पास खाई में जा गिरी. सूचना पर लैंसडाउन एसडीएम शालिनी मौर्य, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई. घायलों को निकालने में स्थानीय युवाओं ने भी सहयोग किया.हादसे में तीन बारातियों मुकेश सिंह (35) निवासी गुनियाल, दूल्हे की मौसेरी बहन नूतन (35), धीरज सिंह (65) निवासी गुनियाल की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए. वाहन में सवार दो बच्चे सुरक्षित हैं.

बारातियों से भरी मैक्स खाई में गिरी (Video- ETV Bharat)

घायलों को उपचार के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना की सूचना पर लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत अस्पताल पहुंचे और उन्होंने डॉक्टरों को घायलों को उचित उपचार के लिए निर्देशित किया. इस दौरान अस्पताल में लोगों का आक्रोश भी देखने को मिला. लोग सड़क की खस्ताहालत को लेकर आक्रोशित हो गए. इस दौरान लैंसडाउन विधायक ने लोगों को काफी समझाया बुझाया, जिसके बाद लोग शांत हुए. घायलों से मिलने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी अस्पताल पहुंची और घायलों का हालचाल जाना.
पढ़ें-गहरी खाई में गिरा विद्युत विभाग का वाहन, युवती की मौत, तीन घायल

Last Updated : Oct 5, 2024, 6:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details