रुद्रपुर: नानकमत्ता पुलिस ने नेपाल मूल के चार युवकों को 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों से नेपाली करेंसी, बाइक और स्कूटी बरामद हुई है. आरोपी नानकमत्ता से स्मैक खरीदकर नेपाल में सप्लाई करते थे और खुद भी सेवन करते थे. बहरहाल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है.
नेपाली मूल के चार तस्कर गिरफ्तार: मिली जानकारी के मुताबिक कल शाम नानकमत्ता थाना पुलिस कस्बा क्षेत्र स्थित बाजार में पैदल गश्त कर रही थी, तभी टीम को सूचना प्राप्त हुई की बिजली कॉलोनी स्थित एक घर से स्मैक बेची जा रही है और वह तस्कर नेपाली मूल के रहने वाले हैं, जिनके पास नेपाली नंबर की स्कूटी भी है. घर से स्मैक तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा है.
20 ग्राम स्मैक बरामद: सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली कॉलोनी स्थित घर में छापेमारी की गई. इसी बीच चार नेपाली मूल के युवकों को लगभग 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, जब पुलिस द्वारा घर की तलाशी ली गई, तो स्मैक बेचने वाले घर के सभी सदस्य फरार हो गए.
तस्कर स्मैक का करते थे सेवन: गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक खरीदने के लिए नानकमत्ता आए हुए थे. वह पूर्व में भी कई बार स्मैक खरीदकर नेपाल ले जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि वह स्मैक का सेवन करते है और नेपाल जाकर स्मैक बेचते भी हैं. तस्करों ने अपना नाम प्रकाश चंद्र, राकेश बिष्ट, विशल बोहरा और सौरव नेगी बताया है.
ये भी पढ़ें-