मऊगंज: मऊगंज जिले से डिजिटल अरेस्ट का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां जालसाजों का शिकार हुई एक महिला अतिथि शिक्षक ने आत्महत्या कर ली. आरोप है कि, बदमाशों ने महिला के मोबाइल पर पुलिस अफसर और आर्मी जवानों की वर्दी का वीडियो भेजा. फिर अतिथि शिक्षक को गिरफ्तार करने की धमकी देते हुए चोरी का इल्जाम लगाकर 22 हजार की ऑनलाइन ठगी कर ली. इसके बाद 50 हजार रुपए की और डिमांड करने लगे. तंग आकर महिला ने अपनी जान दे दी.
मऊगंज में डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुई अतिथि शिक्षिका
दरअसल डिजिटल अरेस्ट का हैरान कर देने वाला यह मामला मऊगंज जिले का है. घुरेहटा वार्ड क्रमांक 12 की निवासी रेशमा पाण्डेय पन्नी गांव में स्थित शासकीय हाई स्कूल में अतिथि शिक्षक के पद पर पदस्थ थीं. बीते शनिवार को परिवार के सदस्य किसी कार्य के चलते गांव से बाहर गए हुए थे. इसी दौरान रेशमा पाण्डेय के मोबाइल में कुछ मैसेज आए. कुछ देर बाद उन्हें व्हाट्सएप में वर्दी पहने कुछ पुलिस अफसर और आर्मी के जवानों के वीडियो भेजे. कुछ देर बाद वीडियो कॉल करने वाले जालसाजों ने महिला को डिजिटल अरेस्ट कर लिया.
पार्सल लेने का बनाया दबाव, 22 हजार ठगे
आरोप है कि, जालसाजों ने महिला से कहा था कि तुम्हारे नाम का एक पार्सल है जिसे तुम्हे लेना होगा, नहीं लेने पर तुम्हारे खिलाफ चोरी का इल्जाम लगाकर FIR दर्ज कर तुम्हें गिरफ्तार किया जाएगा. इसके बाद जालसाजों ने महिला से रुपयों की डिमांड की. डरी सहमी महिला रेशमा पाण्डेय ने ऑनलाइन 22 हजार रुपए अपने मोबाइल से ट्रांसफर कर दिए. फिर उन्होंने 50 हजार रुपए की और डिमांड कर दी. नहीं देने पर बदमाशों ने पुलिस को भेजकर गिरफ्तार करने की धमकी दी.