उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

बंद पड़ी IDPL फैक्ट्री के प्लांट और गोदाम में लगी भीषण आग, SDRF और फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों ने 13 घंटे बाद पाया काबू - Fire in IDPL plant and warehouse - FIRE IN IDPL PLANT AND WAREHOUSE

Fire in IDPL plant and warehouse ऋषिकेश के इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड फैक्ट्री के प्लांट और गोदाम में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने में पूरे 13 घंटे लगे. ऋषिकेश फायर स्टेशन के साथ साथ नरेंद्र नगर और देहरादून के स्टेशनों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवानी पड़ी. आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की कुल 15 गाड़ियां लगी थीं. वहीं आग इतनी भीषण थी कि एसडीआरएफ का भी सहारा लेना पड़ा.

Fire in IDPL plant and warehouse
सालों से बंद IDPL फैक्ट्री के प्लांट और गोदाम में लगी भीषण आग (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 18, 2024, 10:48 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 6:39 AM IST

सालों से बंद IDPL फैक्ट्री के प्लांट और गोदाम में लगी भीषण आग (VIDEO- ETV BHARAT)

ऋषिकेश:इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (IDPL) प्लांट के वर्षों से बंद पड़े गोदाम में मंगलवार की दोपहर भीषण आग लग गई. गोदाम के भीतर रखे केमिकल के ड्रम फट गए. रात तक यहां आग के बीच धमाकों की आवाज सुनाई दे रही थी. अग्निशमन विभाग की 15 गाड़ियां आग बुझाने में लगी थी. करीब 13 घंटे बाद आग काबू पाया जा सका. ऋषिकेश के अलावा डोईवाला और नरेंद्र नगर से भी फायर ब्रिगेड ने गाड़ियां मंगवाई. आग की भीषणता को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से देर रात एसडीआरएफ को भी मदद के लिए बुलाया गया था.

आईडीपीएल संस्थान के प्रशासनिक भवन से करीब 500 मीटर की दूरी पर प्लांट और उसके समीप गोदाम स्थित है. जानकारी के मुताबिक, जब फैक्ट्री बंद हुई थी तो इसके गोदाम में रखे सामान को निस्तारित नहीं किया गया था. गोदाम में बड़ी संख्या में केमिकल के ड्रम रखे हुए थे. इसके साथ ही यहां उत्पादित होने वाली दवा टेट्रासाइक्लिन की हजारों की संख्या में कांच की शीशियां भी थी. एक्सपायरी दवाइयां और कागज के पैकेट पेटियों में भरकर रख गए थे. आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं सब में आग लगी है, जिसने विकराल रूप ले लिया था. आग धीरे-धीरे पूरे गोदाम में फैल गई थी.

उधर टीनशेड के भीतर बने गोदाम तक जाने के लिए जो पुराना रास्ता था, उसमें बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हैं. प्रशासन की ओर से जेसीबी मंगाकर वहां तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाया गया. आईडीपीएल डिपेंडेंट वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य संस्थान की पुरानी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को किसी तरह से तैयार कर मौके पर पहुंचे.

रेंज अधिकारी ऋषिकेश डीएस धामंदा ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. एक्सपायरी दवाइयां के रैपर के भंडार में सबसे ज्यादा आग लगी. जिला प्रशासन और विभाग को सूचित कर दिया गया था. पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश संदीप नेगी ने बताया कि आग काफी बेकाबू हो गई थी. देर रात एसडीआरएफ को मदद के लिए मौके पर तैनात किया गया था. आखिरकार दमकल की 15 गाड़ियों ने एसडीआरएफ की मदद से करीब 13 घंटे बाद भीषण आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में कार शोरूम के यार्ड में लगी भीषण आग, तीन गाड़ियां हुईं जलकर खाक

Last Updated : Jun 19, 2024, 6:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details