गुरुग्राम :हरियाणा के गुरुग्राम में गोदाम में भीषण आग लग गई जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी ज्यादा भयानक थी आग से निकल रहे काले धुएं का गुबार आसमान छू रहा था और कई किलोमीटर दूर से आग के धुएं को देखा जा सकता था. घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी.
गोदाम में भीषण आग :गुरुग्राम के सोहना इलाके के निबोठ गांव के पास गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. लेकिन बताया जा रहा है कि नजदीक ही गोदाम का कबाड़ पड़ा हुआ था जिसमें पहले आग लगी और फिर आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि जांच के बाद ही आग की असल वजह का खुलासा हो पाएगा.
आग बुझाने की कोशिशें जारी :आग लगते ही मामले की जानकारी गुरुग्राम के फायर डिपार्टमेंट को दी गई और फिर वहां से दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची. इसके बाद आग बुझाने की कोशिशें शुरू हुई लेकिन कई घंटों बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका जिसके बाद और भी कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा. हालांकि दमकल की कई और गाड़ियों के बाद भी आग अभी भी बेकाबू है और उसे बुझाने की भरसक कोशिशें जारी है. जानकारी के मुताबिक आग के चलते लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने की कोशिशें जारी है और एहतियात के तौर पर घटनास्थल के पास मौजूद मकानों को खाली करा लिया गया है.