ETV Bharat / state

अंबाला-श्रीनगर एयर रूट पर उड़ेंगे फ्लाई बिग के विमान: अनिल विज बोले- उड़ान 4.2 के तहत मिले 25 करोड़ रुपये - AMBALA SRINAGAR AIR ROUTE

Ambala Srinagar air Route: अंबाला से श्रीनगर को जोड़ने वाला आरसीएस रूट पर फ्लाई बिग एयरलाइंस के विमान उड़ेंगे.

Ambala Srinagar air Route
Ambala Srinagar air Route (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 14, 2025, 10:30 AM IST

Updated : Feb 14, 2025, 11:40 AM IST

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में तैयार किए जा रहे सिविल एयरपोर्ट से श्रीनगर को जोड़ने वाला आरसीएस रूट फ्लाई बिग एयरलाइंस को दिया गया है. इसके अलावा उड़ान 4.2 के तहत अंबाला एयरपोर्ट के विकास के लिए 25 करोड़ रुपये की राशि भी स्वीकृत की गई है.

अंबाला एयरपोर्ट से शुरू होगी उड़ानें: ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि आरसीएस-उड़ान योजना के तहत सिविल एन्क्लेव अंबाला हवाई अड्डे के संचालन और अंबाला हवाई अड्डे से उड़ान सेवाओं की शुरुआत लिए उन्होंने बीते साल 11 नवंबर और इस साल एक जनवरी 2025 को केन्द्रीय मंत्री को पत्र लिखा था. इन पत्रों के उत्तर में केन्द्रीय मंत्री ने हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री को एक पत्र के माध्यम से ये जानकारी दी.

फ्लाई बिग एयरलाइंस करेगी संचालन: अनिल विज ने बताया कि पत्र के मुताबिक बीसीएएस सुरक्षा मंजूरी और डॉक्यूमेंटेशन वर्तमान में हरियाणा नागरिक उड्डयन विभाग की तरफ से की जा रही है. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के तैयार होने पर, फ्लाई बिग के विमान के माध्यम से आरसीएस उड़ान का संचालन किया जाएगा. उड़ान 5.4 के तहत, अंबाला-लखनऊ पूर्व निर्धारित मार्गों के लिए बोलियां (बीड) आमंत्रित की गईं, और जेटविंग्स एयरलाइंस ने इस मार्ग के लिए एक प्रस्ताव दिया है. जिसका मूल्यांकन किया जा रहा है.

अंबाला-लखनऊ पूर्व निर्धारित मार्गों के लिए बोलियां (बीड) आमंत्रित: विज ने बताया कि एयरलाइंस अपने चुने हुए क्षेत्रों/मार्गों पर, विशेष मार्गों को छोड़कर, यातायात और वाणिज्यिक व्यवहार्यता पर विचार करने के आधार पर, वाणिज्यिक उड़ानें भी संचालित कर सकता हैं. इसके अलावा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने परिचालन एवं प्रबंधन समझौते को हरियाणा सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग को उनकी सहमति हेतू भेजा है.

ये भी पढ़ें- अब हरियाणा में भी शुरू होगी एयर टैक्सी सर्विस, चंडीगढ़ के अलावा राज्य के कई जिलों के लिए होगी उपलब्ध - AIR TAXI FACILITY

ये भी पढ़ें- हिसार एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर, अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू हो सकती है नियमित उड़ान, डीजीसीए की टीम का दौरा - HISAR AIRPORT

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में तैयार किए जा रहे सिविल एयरपोर्ट से श्रीनगर को जोड़ने वाला आरसीएस रूट फ्लाई बिग एयरलाइंस को दिया गया है. इसके अलावा उड़ान 4.2 के तहत अंबाला एयरपोर्ट के विकास के लिए 25 करोड़ रुपये की राशि भी स्वीकृत की गई है.

अंबाला एयरपोर्ट से शुरू होगी उड़ानें: ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि आरसीएस-उड़ान योजना के तहत सिविल एन्क्लेव अंबाला हवाई अड्डे के संचालन और अंबाला हवाई अड्डे से उड़ान सेवाओं की शुरुआत लिए उन्होंने बीते साल 11 नवंबर और इस साल एक जनवरी 2025 को केन्द्रीय मंत्री को पत्र लिखा था. इन पत्रों के उत्तर में केन्द्रीय मंत्री ने हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री को एक पत्र के माध्यम से ये जानकारी दी.

फ्लाई बिग एयरलाइंस करेगी संचालन: अनिल विज ने बताया कि पत्र के मुताबिक बीसीएएस सुरक्षा मंजूरी और डॉक्यूमेंटेशन वर्तमान में हरियाणा नागरिक उड्डयन विभाग की तरफ से की जा रही है. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के तैयार होने पर, फ्लाई बिग के विमान के माध्यम से आरसीएस उड़ान का संचालन किया जाएगा. उड़ान 5.4 के तहत, अंबाला-लखनऊ पूर्व निर्धारित मार्गों के लिए बोलियां (बीड) आमंत्रित की गईं, और जेटविंग्स एयरलाइंस ने इस मार्ग के लिए एक प्रस्ताव दिया है. जिसका मूल्यांकन किया जा रहा है.

अंबाला-लखनऊ पूर्व निर्धारित मार्गों के लिए बोलियां (बीड) आमंत्रित: विज ने बताया कि एयरलाइंस अपने चुने हुए क्षेत्रों/मार्गों पर, विशेष मार्गों को छोड़कर, यातायात और वाणिज्यिक व्यवहार्यता पर विचार करने के आधार पर, वाणिज्यिक उड़ानें भी संचालित कर सकता हैं. इसके अलावा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने परिचालन एवं प्रबंधन समझौते को हरियाणा सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग को उनकी सहमति हेतू भेजा है.

ये भी पढ़ें- अब हरियाणा में भी शुरू होगी एयर टैक्सी सर्विस, चंडीगढ़ के अलावा राज्य के कई जिलों के लिए होगी उपलब्ध - AIR TAXI FACILITY

ये भी पढ़ें- हिसार एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर, अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू हो सकती है नियमित उड़ान, डीजीसीए की टीम का दौरा - HISAR AIRPORT

Last Updated : Feb 14, 2025, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.