हरदा.मध्य प्रदेश के हरदा जिले से भीषण दुर्घटना की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि यहां एक अवैध पटाखा फैक्ट्री (Madhya Pradesh Factory Blast) में अचानक विस्फोट हो जाने से भीषण आग लगी है. वहीं आसपास के कई घरों के आग की चपेट में आने की खबरें भी सामने आ रही हैं. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक शहर में मगरधा रोड पर यह अवैध पटाखा फैक्ट्री थी. फैक्ट्री में आतिशबाजी के लिए भारी मात्रा में बारूद रखा था, जिससे जोरदार धमाका हुआ और भीषण आग लग गई है. यहां 40 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबरें भी सामने आ रही हैं. वहीं 11 लोगों की मौत की भी जानकारी है.
कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा धुआं
आग ने इतना विकराल रूप ले लिया है कि इसका धुआं कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा है. फैक्ट्री से उठती आग की लपटों के बीच जोरदार धमाकों से अफरातफरी का माहौल है. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है. वहीं विस्फोट की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच रही हैं.
अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण धमाका
हरदा के मगरधा रोड पर बैरागढ़ गांव में गैर कानूनी रुप से चल रहे पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में सड़क से गुजर रहे लोग भी आ गए. ढेरों की संख्या में लोगों के घायल होने की सूचना है. साथ ही आसपास के 50 से ज्यादा रहवासियों के घर भी आग की चपेट में आ गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इलाके में उन्होंने कुछ लोगों की लाशें भी देखी हैं. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. अभी रेस्क्यू का काम जारी है. सभी घायलों को जिले के सबसे बड़े अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है. आसपास के लोगों से मकानों को खाली करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है.
Read more - |