मोगा: सोशल मीडिया पर मिली लड़की से शादी करने के लिए बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को अपमानित होना पड़ा और खाली हाथ लौटना पड़ा. जालंधर जिले के मरियाला गांव के रहने वाले दीपक कुमार दुबई में काम करते हैं और सोशल मीडिया पर मनप्रीत कौर नाम की लड़की से उनकी दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया, जबकि वे कभी एक-दूसरे से मिले या एक-दूसरे को देखा ही नहीं.
सोशल मीडिया पर तय हुई शादी
शादी की योजना सोशल मीडिया पर बातचीत के ज़रिए बनाई गई थी और समारोह 6 दिसंबर को मोगा के रोज गार्डन पैलेस में होना तय हुआ था. दीपक और उनकी बारात दोपहर के समय मोगा के लोहारा चौक पर पहुंची और दुल्हन का बेसब्री से इंतजार करने लगे. हालांकि, पहुंचने पर उन्हें पता चला कि ऐसी कोई लड़की मौजूद ही नहीं है. जब दीपक ने लड़की से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसने उसे इंतजार करने के लिए कहा और दावा किया कि वह उसे लेने आ रही है, लेकिन उसका फोन जल्दी ही बंद हो गया.
छह घंटे भूखे-प्यासे रहे दूल्हे औरमेहमान
पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से पहले दूल्हे और उसके मेहमानों ने दोपहर से शाम 6 बजे तक छह घंटे भूखे-प्यासे इंतजार किया.