दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गच्चिबावली में मार्गदर्शी की 121वीं ब्रांच का उद्घाटन, चेयरमैन चेरुकुरी किरण ने इसे मील का पत्थर बताया - MARGADARSI INAUGURATES 121ST BRANCH

गच्चिबावली में मार्गदर्शी की 121वीं शाखा का उद्घाटन. कार्यक्रम में कई उल्लेखनीय हस्तियां शामिल हुईं.

रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन चेरुकुरी किरण ने मार्गदर्शी चिटफंड की 121वीं शाखा का उद्घाटन किया.
रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन चेरुकुरी किरण ने मार्गदर्शी चिटफंड की 121वीं शाखा का उद्घाटन किया. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 20, 2024, 7:30 PM IST

हैदराबाद :रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर चेरुकुरी किरण ने हैदराबाद के गच्चिबावली स्थित स्काई सिटी में मार्गदर्शी की 121वीं ब्रांच का उद्घाटन किया. इस दौरान चेयरमैन ने ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए मार्गदर्शी की अटूट प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला. उन्होंने इसे मार्गदर्शी की शानदार यात्रा में एक और मील का पत्थर बताया.

चेयरमैन चेरुकुरी किरण ने शुक्रवार को इस नई शाखा के पहले ग्राहक जम्पानी कल्पना दंपत्ति को उद्घाटन चिट रसीद भी सौंपी. इस कार्यक्रम में कई उल्लेखनीय हस्तियों ने भाग लिया. इनमें मार्गादर्शी कंपनी की एमडी शैलजा किरण, रामोजी फिल्म सिटी की एमडी विजयेश्वरी, ईटीवी भारत की निदेशक बृहती, सबला मिलेट्स की निदेशक सहरी, रामोजी राव के पोते सुजय और ईटीवी के सीईओ बापिनेडु शामिल थे. समारोह में ईनाडु तेलंगाना के संपादक डीएन प्रसाद, ईनाडु आंध्र प्रदेश के संपादक एम नागेश्वर राव और मार्गदर्शी के सीईओ सत्यनारायण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे.

गच्चिबावली में मार्गदर्शी की 121वीं ब्रांच का उद्घाटन (ETV Bharat)

विकास और ग्राहक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरमैन चेरुकुरी किरण ने कहा, "मार्गदर्शी हमेशा अपने ग्राहकों के साथ खड़ी रहेगी और उनके सपनों को साकार करने में उनकी मदद करेगी. हम हर किसी की जरूरतों को पूरा करने वाले चिट विकल्पों की वाइड रेंज पेश करके 60 साल के भरोसे को बनाए रखना जारी रखेंगे."

उन्होंने मैनेजिंग डायरेक्टर शैलजा किरण के नेतृत्व में कंपनी के विजन पर प्रकाश डालते हुए कहा, "मार्गदर्शी की एमडी शैलजा किरण कंपनी के ग्रोथ के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो कस्टमर सर्विस को बढ़ाने और अपने मिशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रगति पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं."

रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन चेरुकुरी किरण ने मार्गदर्शी चिटफंड की 121वीं शाखा का उद्घाटन किया (ETV Bharat)

शैलजा किरण ने कंपनी की सफलता पर प्रकाश डाला
मार्गदर्शी की एमडी शैलजा किरण ने भी कंपनी की सफलता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, "छोटी चिट से शुरुआत करने से लेकर अब हम दो से तीन करोड़ रुपये तक के निवेश देख रहे हैं. ग्राहक हम पर भरोसा करते हैं, क्योंकि हम उन्हें स्पष्ट मार्गदर्शन प्रदान करते हैं और अक्सर दो से तीन सप्ताह के भीतर त्वरित भुगतान सुनिश्चित करते हैं."

मार्गदर्शी की नई शाखा के उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथि गण (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि मार्गदर्शी भारत में नंबर वन चिट फंड कंपनी के रूप में खड़ा है. अपनी 121वीं शाखा के साथ मार्गदर्शी ने विश्वास और उत्कृष्टता की अपनी विरासत को मजबूत किया है. साथ ही कंपनी ने चिट फंड उद्योग में अपनी अग्रणीय स्थिति को भी मजबूत किया है.

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु: एमडी शैलजा किरण ने होसुर में 'मार्गदर्शी चिट फंड' की 120वीं ब्रांच का किया उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details