छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

कांकेर में डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सभी जवान सुरक्षित - डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

नारायणपुर जिले से सर्चिंग पर निकली DRG और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सभी जवान सुरक्षित हैं.

maoists fled after encounter with drg soldiers in kanker
कांकेर में डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 26, 2024, 5:52 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 6:30 PM IST

कांकेर:कांकेर के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के आलपरस के जंगल में नक्सलियों और डीआरजी जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. ये मुठभेड़ लगभग 15 से 20 मिनट तक चली. कांकेर पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.

15 से 20 मिनट तक चला मुठभेड़: कांकेर पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि तकरीबन 15-20 मिनट तक हुए मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल के रास्ते भाग निकले. फिलहाल सभी जवान सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि ये जवान सर्चिंग के लिए निकले थे. इस दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. ये जवान भी डटे रहे.

''नारायणपुर जिले की पार्टी के साथ कांकेर जिले की सीमा में मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग निकले है.''- इंदिरा कल्याण एलेसेला, पुलिस अधीक्षक कांकेर

एक दिन पहले जवानों से मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को किया ढेर: जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले ही कांकेर में जवानों ने मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को ढेर किया है. यह मुठभेड़ भी कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में हुई. कोयलीबेड़ा के भोमरा हुरतराई के बीच जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद 3 नक्सलियों का शव बरामद किया गया है. 3 नग भरमार बंदूक भी बरामद की गई है. घटना स्थल से पुलिस ने दैनिक उपयोग की वस्तुएं और नक्सली सामग्री भी बरामद किया है.

सुकमा में नक्सलियों ने कर दी 2 ग्रामीणों की हत्या, पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप
कांकेर मुठभेड़ में तीन नक्सली हुए ढेर, मौके से नक्सलियों के हथियार भी बरामद
सुकमा में पुलिस नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, एक नक्सली का शव बरामद
Last Updated : Feb 26, 2024, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details