जामताड़ा:झारखंड के जामताड़ा जिला में विद्यासागर और कलाझरिया के बीच ट्रेन की चपेट में आने से दो यात्रियों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक काला झरिया के पास भागलपुर से यशवंतपुर जा रही अंग एक्सप्रेस तकनीकी कारण से रुकी हुई थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि अंग एक्सप्रेस के कई यात्री ट्रेन से उतर गए थे, इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आसनसोल से बैद्यनाथधाम जानेवाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में कई लोग आ गए.
स्पॉट पर मौजूद ईटीवी भारत के रिपोर्टर के मुताबिक दो लाशें बरामद हो चुकीं हैं. स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंच गई है. अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना मुश्किल हो रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतकों की दो से अधिक हो सकती है. पूरे इलाके में चीख पुकार मची हुई है.
अंग एक्सप्रेस को काशीटांड़ हॉल्ट पर लाकर खड़ा कर दिया गया है. अप और डाउन दोनों लाइन पर परिचालन को रोक दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से घटनास्थल से काफी दूर तक खोजबीन की जा रही है कि कहीं और लोग भी तो चपेट में नहीं आ गए हैं.
हादसे की सूचना मिलते ही जामताड़ा के एसडीओ अनंत कुमार मौके पर पहुंचे उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि अब तक दो लोगों का शव बरामद हुआ है. संभव है कि कुछ लोग अपने स्तर से आसपास के अस्पतालों में ले जाए गए हों. इसकी भी पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि रेलवे से संपर्क कर एक हेल्पलाइन नंबर बहुत जल्द जारी किया जाएगा. वहीं देर शाम डीआरएम घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया.
Helpline no for VDS incident
ASN(Asansol)- 7679523874, 6294423832