दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दम घुटने से मौत - SUFFOCATION DEATH

जम्मू-कश्मीर में नवजात समेत ही परिवार के पांच सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई. हाल के दिनों में यह दूसरी बड़ी घटना है.

JK FAMILY-SUFFOCATION
कश्मीर में एक ही परिवार के पांच लोगों की दम घुटने से मौत (प्रतीकात्मक फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2025, 8:21 AM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में बीती रात एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार कमरे में हीटिंग गैजेट (ब्लोअर) चलाकर सो गए थे. वे सभी किराए के मकान में रहते थे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

अधिकारियों के अनुसार मृतकों में माता-पिता और उनके दो नाबालिग बच्चे तथा 28 दिन पहले ही पैदा हुआ एक शिशु शामिल है. परिवार के मुख्य सदस्य पिता की पहचान एजाज अहमद भट के रूप में हुई है. वह एक निजी होटल ललित ग्रैंड पैलेस में शेफ था. वह मूल रूप से बारामुल्ला जिले के उरी का रहने वाला था, लेकिन पिछले दो महीनों से यहां किराए के मकान में रह रहा था.

मकान के मालिक मुख्तार अहमद ने खुलासा किया कि उन्हें पीड़ित भट की मां ने सचेत किया था. वह अपने बेटे से संपर्क करने में असमर्थ थी. मुख्तार ने कहा, 'उसने मुझे फोन किया और बताया कि एजाज शाम 4 बजे से उसके फोन का जवाब नहीं दे रहा है. मैंने दूसरे किराएदार को उन्हें देखने के लिए भेजा.'

मुख्तार ने कहा, 'जब किराएदार ने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला तो हमने जबरदस्ती दरवाजा खोला और एजाज उसकी पत्नी और उनके तीन बच्चों को मृत पाया.' अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध दम घुटने की वजह हीटिंग गैजेट (ब्लोअर) थी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज श्रीनगर और अस्पताल ले जाया गया.

साथ ही जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई. घाटी की सबसे ठंडी रातों में हीटिंग उपकरणों के इस्तेमाल ने सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ा दी हैं. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि हीटिंग गैजेट्स के अनियंत्रित इस्तेमाल से कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर बढ़ सकता है. इससे कमरों में ऑक्सीजन की कमी हो जाता है और इससे दम घुटने की समस्या हो सकती है. हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह कस्बे में नये साल का जश्न मनाने आए तीन युवकों की इसी तरह से मौत हो गई थी. तीनों एक गेस्ट हाउस में मृत पाए गए थे.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: नए साल का जश्न मनाने आए तीन युवक एक गेस्ट हाउस में मृत मिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details