नई दिल्ली /चंडीगढ़ :देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. अब से कुछ देर बाद नरेंद्र मोदी का पीएम के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह होना है. इस बीच बड़ी ख़बर आ रही है. मोदी कैबिनेट 3.0 में हरियाणा के 3 नेताओं को जगह मिलेगी.
मोदी कैबिनेट में हरियाणा से 3 मंत्री :हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल से सांसद मनोहर लाल खट्टर, गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह और फरीदाबाद से चुने गए सांसद कृष्णपाल गुर्जर को मोदी कैबिनेट के तीसरे कार्यकाल में जगह मिलने वाली है. इस बीच मनोहर लाल खट्टर ने खुद के मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने की ख़बर पर मुहर भी लगा दी है. उन्होंने मीडिया के सामने जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी से उनकी चाय पर चर्चा हुई है और परंपरा यही रही है कि जिसे मंत्री बनाया जाता है, उनको चाय पर पीएम मोदी बुलाते हैं. हरियाणा से उनके अलावा राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर भी शामिल हुए थे.
हरियाणा में होने हैं विधानसभा चुनाव :बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 2019 के मुकाबले इस बार अच्छी परफॉर्मेंस ना होने के बावजूद भी हरियाणा से मोदी कैबिनेट में 3 मंत्री बनाए गए हैं क्योंकि हरियाणा में इसी साल अक्टूबर तक विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व की कोशिश है कि मोदी कैबिनेट में हरियाणा का प्रतिनिधित्व ज्यादा हो, जिससे विधानसभा के नतीजों पर इसका पॉजिटिव असर पड़ सके.