हैदराबाद: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का देर रात एम्स में निधन हो गया. 92 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे. जानकारी के मुताबिक उन्हें बेहोश होने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया. पता चला है कि मनमोहन सिंह का राजकीय सम्मान के साथ शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.
उनके निधन के बाद श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया है. देश-विदेश के तमाम नेता उन्हें याद कर रहे हैं. इसी सिलसिले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी एक किस्सा याद किया है. ओबामा ने अपनी किताब 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' में डॉ. मनमोहन सिंह की प्रशंसा की थी.
भारत में आर्थिक बदलाव के शिल्पकार
कनाडा में 2010 में हुए जी-20 सम्मेलन के समय बराक ओबामा ने मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी. उन्होंने इसके बाद कहा कि जब मनमोहन सिंह बोलते हैं तब सारी दुनिया उनको सुनती है. उन्होंने अपनी किताब में अपनी पहली भारत यात्रा और मनमोहन सिंह से जुड़े किस्सों को प्रमुखता से शामिल किया. बता दें, यह किताब ओबामा के राजनीतिक जीवन पर आधारित किस्सों का पहला भाग है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने आगे लिखा कि डॉ. मनमोहन सिंह भारत में आर्थिक बदलाव के मुख्य शिल्पकार हैं.