नई दिल्ली:राजधानी में आम आदमी पार्टी कार्यालय पर अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जहां केजरीवाल ने लोगों में उत्साह जगाने का प्रयास किया, वहीं अन्य नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, अग्निपरीक्षा में हम सब पास हुए.
हमने कुछ गलत नहीं किया: उन्होंने कहा कि, जब किसी पार्टी के नेता को जेल भेज दिया जाता है, तो सरकारें गिर जाती हैं, पार्टियां टूट जाती हैं. लेकिन हम एकजुट रहे. हम इसलिए एकजुट रहे क्योंकि हमारे नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कुछ गलत नहीं किया था. बीजेपी वालों आम आदमी पार्टी में ढूंढ के देख लो, कोई ऐसा नहीं मिलेगा, जिसने दस साल के शासन के दौरान काम के बदले एक चाय भी मांगी हो.
भाजपा ने रचा कुचक्र: सिसोदिया ने कहा, करीब 6000 हजार करोड़ मिलते थे एक्साइज पॉलिसी से, लेकिन नई एक्साइज पॉलिसी से 9000 करोड़ रुपये मिलते, लेकिन इन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया और केजरीवाल ने भ्रष्टाचार कर दिया. ये भाजपा का झूठ है. आम आदमी पार्टी इस देश के सबसे बड़े राजनीतिक संकट से जूझ रही थी, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी देश का सबसे बड़ा राजनीतिक कुचक्र रच रही थी.