रुद्रपुर (उत्तराखंड):जोर-जोर से खर्राटे मार कर सोने की वजह से एक शख्स को थाने के चक्कर लगाने पड़ गए. हुआ यूं कि उसके खर्राटे से परेशान होकर पड़ोसी ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी. शिकायत मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जहां से पुलिस दोनों लोगों को थाने ले आई. देर रात तक यह ड्रामा चलता रहा. किसी तरह से पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर वापस घर भेज दिया.
दरअसल, उधम सिंह नगर जिले के ट्रांजिट कैंप में एक शख्स को पड़ोसी के खर्राटे इतने बुरे लगे कि उसने 112 में फोन कर पुलिस को बुला लिया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पड़ोसी आपस में झगड़ रहे थे. साथ ही दोनों के बीच जमकर गाली गलौज भी चल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत लिया और थाने में बैठा दिया. जहां देर रात दोनों को समझाने के बाद घर भेज दिया गया.
पुलिस के मुताबिक, मामला बीती देर रात का है. जहां ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के आजाद नगर निवासी एक शख्स ने 112 में फोन कर सूचना दी कि उसके पड़ोस में रहने वाला शख्स जोर-जोर से खर्राटे मार कर सो रहा है. जिससे उसकी नींद प्रभावित हो रही है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों के बीच जुबानी जंग चल रही थी. जबकि, आसपास के लोग तमाशबीन बनकर देख रहे थे. ऐसे में पुलिस दोनों लोगों को थाने ले आई.