अनंतनाग:जम्मू-कश्मीर पुलिस ने महिला की सास और पति इमरान अहमद खान को गिरफ्तार किया है, जिन पर हत्या करने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक, इमरान ने अपनी मां के साथ मिलकर अपनी पत्नी शबनम अख्तर की बेरहमी से हत्या कर दी थी और बाद में शव को जलाकर गौशाला में दफना दिया था.
यह घटना दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के ऐशमुकाम इलाके की है. पुलिस के अनुसार, 35 वर्षीय इमरान खान ने बीते साल अक्टूबर में इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को इमरान खान और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने कहा कि हत्याकांड की जांच के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने पिछले साल 4 अक्टूबर को अपनी पत्नी की हत्या की और बाद में उसे गौशाला में दफना दिया. इसके बाद उसने ऐशमुकाम पुलिस स्टेशन में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 10 दिनों के बाद उसने अपनी पत्नी के गले-सड़े शव को निकाला और उसे जला दिया.