दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा चुनाव जीतने के लिए सबको जेल में डाल रही है: ममता बनर्जी - ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए यह पार्टी ऐसा कर रही है.

Mamata Banerjee
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 1, 2024, 3:44 PM IST

शांतिपुर:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारखंड में अपने समकक्ष हेमंत सोरेन को कथित भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए विपक्षी नेताओं को जेल में डाल रही है. बनर्जी ने नादिया जिले के शांतिपुर में एक सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर उन्हें सलाखों के पीछे भी डाल दिया जाए तो भी वह इससे बाहर आ जाएंगी.

उन्होंने कहा, 'भाजपा चुनाव जीतने के लिए सबको जेल में डाल रही है.' मुख्यमंत्री ने दोहराया कि उनकी पार्टी राज्य में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाने के लिए उत्सुक थी लेकिन उसने उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. ममता ने कहा, 'हम गठबंधन चाहते थे लेकिन कांग्रेस इसके लिए तैयार नहीं हुई. उन्होंने चुनाव में भाजपा की मदद के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ हाथ मिलाया है.'

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हमेशा से भारतीय जनता पार्टी की धुरविरोधी रही हैं. इससे पहले उन्होंने सीएए को लेकर भी कहा था कि राज्य में उनके मरते दम तक यह कानून लागू नहीं होगा. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए बीजेपी ऐसा कर रही है. उसके मंसूबे कभी भी पूरे नहीं होंगे.

पढ़ें:जब तक जीवित हूं, बंगाल में सीएए लागू नहीं होने दूंगी: ममता

ABOUT THE AUTHOR

...view details