उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू ने पत्नी साजिदा के साथ निहारा ताज, बोले- ये अद्भुत है

ताजमहल के पूर्वी-पश्चिमी गेट के बुकिंग काउंटर रहे बंद, 5 दिन की भारत यात्रा पर हैं मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू

आज ताज का दीदार करेंगे मालदीव के राष्ट्रपति.
आज ताज का दीदार करेंगे मालदीव के राष्ट्रपति. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 8, 2024, 7:19 AM IST

आगरा :मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू अपनी पत्नी साजिदा मोहम्मद के साथ आगरा पहुंचे. आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने उनकी अगवानी की. इसके बाद राष्ट्रपति एयरपोर्ट से कार के जरिए शिल्पग्राम पहुंचे. यहां पर भारतीय परंपरा और लोकगीतों के साथ उनका स्वागत किया गया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे. रॉयल गेट से राष्ट्रपति ने पत्नी के साथ ताजमहल देखा. ताज की मनमोहक खूबसूरती को वह एकटक निहारते रहे.

एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री ने किया स्वागत. (Video Credit; ETV Bharat)

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एएसआई के अधीक्षण ​पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल और वरिष्ठ टूरिस्ट राजीव सिंह ठाकुर से मोहम्मद मुइज्जू ने ताजमहल के इतिहास, पच्चीकारी आदि के बारे में पूछा. वह ताजमहल की खूबसूरती में खोए रहे. उन्होंने कहा कि, ये प्रेम और वास्तुशिल्प का उत्कष्ट प्रमाण है. इसे शब्दों में बयां करना बेहद कठिन है. ताज के दीदार के दौरान खूब फोटोग्राफी भी कराई. राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू और उनकी पत्नी साजिदा मोहम्मद को कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने प्रतीकात्मक ताजमहल भेंट किया.

ताजमहल का दीदार करने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू और प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद सुबह करीब 8.30 बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचे. यहां पर उनका स्वागत प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया. इसके बाद कार से शिल्पग्राम पहुंचे. यहां मयूर नृत्य और रास देखकर वे निहाल हो गए. ताजमहल भ्रमण के बाद एयरफोर्स स्टेशन के खेरिया टेक्निकल एयरपोर्ट से आगरा से रवाना हो गए. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि यह भारत और मालदीव के मैत्रीपूर्ण संबंधों को और सुदृढ़ करने का एक ऐतिहासिक पल है.

राष्ट्रपति ने ताजमहल के इतिहास की भी ली जानकारी. (Photo Credit; ETV Bharat)

सूरज की किरणों से दमकता ताज देखकर हुए खुश :वरिष्ठ टूरिस्ट गाइड राजीव सिंह ठाकुर ने बताया कि ताजमहल देखने के दौरान राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू अपनी पत्नी साजिदा मोहम्मद के साथ काफी खुश नजर आए. उन्होंने ताजमहल के बारे में सवाल किया कि ताजमहल को बनाए जाने के दौरान कितने मजदूरों ने काम किया था. ताजमहल की पच्चीकारी, ताजमहल में लगे बेसकीमती चमकने वाले पत्थर के साथ ही ताजमहल के बगीचे के बार में पूछा. उनके हर सवाल का जबाव दिया गया. इससे वे संतुष्ट नजर आए. ताजमहल की ऊंचाई कुतुबमीनार से अधिक है, ये बताने पर राष्ट्रपति और उनकी पत्नी हैरान रह गए. ताजमहल की विजिट के दौरान सूर्य की तिरछी किरणें पड़ रही थीं. इससे ताजमहल में लगे बेशकीमती स्टोन चमक रहे थे. इस क्षण को कई बार देखा. इसके साथ ही उन्होंने कुरान की आयतों के बारे में जानकारी ली.

अदभुत, जो सुना और सोचा था उससे बहुत सुंदर :वरिष्ठ टूरिस्ट गाइड राजीव सिंह ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने कहा कि हमें बहुत पहले ताजमहल देखने आना था. कई बार प्लान बना, मगर, आगरा नहीं आ पाए. अब आए हैं. हमने ताजमहल के बारे में जो सुना और सोचा था. उससे भी बहुत सुंदर है ये. ये अदभुत है. इसका शब्दों में वर्णन करना कठिन है. उन्होंने विजिटर बुक पर लिखा कि ताजमहल बेहद खूबसूरत है. ये प्रेम और वास्तुशिल्प का उत्कष्ट प्रमाण है.

ताज का दीदार करने पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति. (Photo Credit; ETV Bharat)

ताजमहल की संरक्षा और सुरक्षा को जाना :राष्ट्रपति ने ताजमहल से जुड़े तमाम सवाल पूछे. एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने उन्हें ताजमहल की संरक्षा और सुरक्षा के बारे में बताया. बताया कि, हर शुक्रवार को ताजमहल बंद रहता है. इस दौरान ताजमहल की साफ-सफाई की जाती है. हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं. ताजमहल परिसर की सुरक्षा सीआईएसएफ के जिम्मे हैं. ताजमहल में जो भी काम होता है. पहले की तरह ही किया जाता है. मालदीव के राष्ट्रपति के साथ आए डेलीगेशन को टूरिस्ट गाइड विमलेश द्विवेदी, पीडी शर्मा और कमलेश द्विवेदी ने घुमाया.

पे्ि (प्े)

पुख्ता रहे सुरक्षा के इंतजाम :मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू अपनी पत्नी साजिदा मोहम्मद की ताजमहल विजिट के चलते सुबह 8 बजे तक ताजमहल पूरी तरह से खाली करा लिया गया. एएसआई ने ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी एंट्री गेट की टिकट विंडों बंद करने के साथ ही आनलाइन भी टिकटें नहीं बनीं. इसके बाद सुरक्षा के दृष्टि से जवानों ने ताजमहल का कोना-कोना खंगाला. राष्ट्रपति की आगरा आगमन और ताजमहल की विजिट के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे.

विंडो और ऑनलाइन बुकिंग रहीं बंद :ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि, विदेश मंत्रालय और दिल्ली एएसआई मुख्यालय से मालदीप के राष्ट्रपति की ताजमहल विजिट का कार्यक्रम आया था. इसके तहत आठ अक्टूबर की सुबह मालदीप राष्ट्रपति ताजमहल देखने पहुंचे. ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट प्रवेश द्वार से सुबह 8 बजे आम पर्यटकों की एंट्री बंद कर दी गई थी. 10 बजे तक दोनों एंट्री गेट के बुकिंग काउंटर भी बंद रहे. एएसआई की वेबसाइट से भी सुबह के समय टिकट बुकिंग नहीं हुई.

यह भी पढ़ें :मालदीव राष्ट्रपति मुइज्जू 1 घंटे तक निहारेंगे ताज महल, 4 महीने में दूसरी भारत यात्रा, 8 अक्टूबर को 2 घंटे तक नहीं होंगी पर्यटकों की एंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details