दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मकर संक्रांति: अमित शाह ने उड़ाई पतंग, महाकुंभ में संतों का 'अमृत स्नान' - MAKAR SANKRANTI CELEBRATIONS

गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाई. वहीं, महाकुंभ में संतो ने अमृत स्नान किया.

makar sankranti celebrations amit shah
अमित शाह में उड़ाई पतंग (X@Amit shah)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2025, 8:06 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी वार्षिक परंपरा को जारी रखते हुए मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में मकर संक्रांति समारोह के मौके पर पतंग उड़ाई. इस दौरान शाह के साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे और उन्हें अहमदाबाद में शांतिनिकेतन सोसाइटी की एक इमारत की छत से पतंग उड़ाते हुए देखा गया.

उन्होंने कहा कि हर्ष और उल्लास के पर्व उत्तरायण के अवसर पर न्यू राणिप, अहमदाबाद के बहनों-भाइयों के साथ पतंग उड़ाई. इससे पहले अमित शाह ने लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर लिखा, "मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति और परंपरा में अटूट आस्था का पर्व है. ऊर्जा, उत्साह और प्रगति के इस पावन पर्व पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं."

सीएम पटेल ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, "अमित शाह ने मेमनगर स्थित शांतिनिकेतन सोसाइटी में स्थानीय लोगों के साथ मकर संक्रांति मनाई और सभी को त्योहार की शुभकामनाएं दीं." उन्होंने कहा, "सोसाइटी के सदस्यों ने सोसाइटी को खूबसूरत और रंग-बिरंगी पतंगों और रंगोली से सजाया. गर्मजोशी से स्वागत के लिए सोसाइटी के सदस्यों का धन्यवाद."

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मकर संक्रांति की प्रदेश वासियों, सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुजनों और भक्तों को हार्दिक बधाई! यह जगतपिता सूर्य देव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक उत्सव है..."

महाकुंभ में अमृत स्नान
बता दें आज देशभर में मकर संक्रांति मनाई गई. इस बीच विभिन्न ‘अखाड़ों’ के संतों ने महाकुंभ में पहला ‘अमृत स्नान’ किया. इसके साथ ही चारों ओर ‘हर हर महादेव’, ‘जय श्री राम’ और ‘जय गंगा मैया’ के नारे भी गूंज उठे.

सीएम भजन लाल शर्मा ने उड़ाई पतंग
सीएम भजन लाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान में गुब्बारा उड़ाकर पतंग उत्सव का आयोजन का उद्घाटन किया. पतंगबाजी के रोमांच ने पूरे आयोजन को विशेष बना दिया. साथ ही दोनों ने पतंग भी उड़ाई.

आनंद उत्सव 2025
वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर 'आनंद उत्सव 2025' की शुरुआत की. इसको लेकर उन्होंने एक्स पर लिखा आज से 28 जनवरी तक गांव-गांव, घर-घर में होगा उत्सव का वातावरण, चारों ओर बिखरेंगी खुशियां, हर चेहरे पर होगी मुस्कान. आप भी इस उत्सव से जुड़कर अपने साथ-साथ दूसरों के जीवन में भी आनंद के रंग भरिए.

यह भी पढ़ें- LAHDCs के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट बहाल, वित्तीय चुनौतियों का होगा समाधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details