नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी वार्षिक परंपरा को जारी रखते हुए मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में मकर संक्रांति समारोह के मौके पर पतंग उड़ाई. इस दौरान शाह के साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे और उन्हें अहमदाबाद में शांतिनिकेतन सोसाइटी की एक इमारत की छत से पतंग उड़ाते हुए देखा गया.
उन्होंने कहा कि हर्ष और उल्लास के पर्व उत्तरायण के अवसर पर न्यू राणिप, अहमदाबाद के बहनों-भाइयों के साथ पतंग उड़ाई. इससे पहले अमित शाह ने लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर लिखा, "मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति और परंपरा में अटूट आस्था का पर्व है. ऊर्जा, उत्साह और प्रगति के इस पावन पर्व पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं."
सीएम पटेल ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, "अमित शाह ने मेमनगर स्थित शांतिनिकेतन सोसाइटी में स्थानीय लोगों के साथ मकर संक्रांति मनाई और सभी को त्योहार की शुभकामनाएं दीं." उन्होंने कहा, "सोसाइटी के सदस्यों ने सोसाइटी को खूबसूरत और रंग-बिरंगी पतंगों और रंगोली से सजाया. गर्मजोशी से स्वागत के लिए सोसाइटी के सदस्यों का धन्यवाद."
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मकर संक्रांति की प्रदेश वासियों, सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुजनों और भक्तों को हार्दिक बधाई! यह जगतपिता सूर्य देव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक उत्सव है..."