हैदराबाद : उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार को एक सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए. यह हादसा एक बस और एक टैंकर की टक्कर के कारण हुआ. बस और टैंकर, दोनों के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई. इस दुर्घटना ने इसी साल देश के अलग-अलग हिस्सों में हुए उन सड़क हादसों की याद दिला दी, जिनकी वजह से कई लोगों की जानें चली गईं. आइए इन घटनाओं पर एक नजर डालते हैं.
28.06.2024:
कर्नाटक के हावेरी जिले में एक टेंपो ट्रैवेलर ने एक लॉरी में टक्कर मार दी थी. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी. लॉरी रूकी हुई थी. दुर्घटना बयादागी शहर के करीब गुंडेनहल्ली क्रॉस पर हुई थी.
15.06.2024:
उत्तराखंड में ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर एक टेंपो ट्रैवेलर के खाई में गिरने से 14 पर्यटकों की मौत हो गई, जबिक 12 लोग घायल हो गए थे. टेंपो अलकनंदा नदी में गिर गई. दुर्घटना उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में हुई थी.
27.02.2024:
उत्तर प्रदेश के बैरिया में एक पिकअप वैन और जीप की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल थे. इस दुर्घटना में कई अन्य लोग घायल हो गए थे.
27.02.2024:
उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे चार छात्रों की उस समय मौत हो गई, जब उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उनका वाहन एक पेड़ से टकरा गया था. घटना शाहजहांपुर के जरावाव गांव में हुई थी.
27.02.2024:
गुजरात के धोकला में तेजी से आती हुई एसयूवी ने एक डंफर को टक्कर मार दी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. डंफर पहले से रूकी हुई थी.
25.02.2024:
बिहार के कैमूर जिले में एक सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना मोहनिया थाने के देवकली गांव में हुई. तेजी से आती हुई एसयूवी ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी, उसके बाद एसयूवी की डिवाइडर से टक्कर हो गई और वह हवा में उछल गई. हवा में उछलने की वजह से एसयूवी ने एक ट्रक को भी टक्कर मार दी.