हैदराबाद: राजधानी में एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. इंटरपोल द्वारा दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई. इस मामले में 90 किलोग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त किया है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों में आंकी गई है. जानकारी के अनुसार इंटरपोल से मिली जानकारी के आधार पर हैदराबाद के उपनगरीय इलाके में अधिकारियों ने छापेमारी की.
हैदराबाद: ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, ₹9 करोड़ का मेफेड्रोन जब्त - Hyderabad Drugs racket busted - HYDERABAD DRUGS RACKET BUSTED
Hyderabad Drugs racket busted: ड्रग्स का धंधा सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. इसी सिलसिले में इंटरपोल के इशारे पर हैदराबाद में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है.
![हैदराबाद: ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, ₹9 करोड़ का मेफेड्रोन जब्त - Hyderabad Drugs racket busted Hyderabad: Drugs racket busted, Mephedrone drugs worth ₹9 crore seized (Photo ETV Network)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-03-2024/1200-675-21045975-thumbnail-16x9-drugsseized.jpg)
Published : Mar 22, 2024, 1:22 PM IST
जानकारी के अनुसार पुलिस ने पीएसएन मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड की कंपनी में छापेमारी की. इस दौरान कई संदिग्ध सामान पाए गए. इसकी जांच पड़ताल के दौरान 90 किलोग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद किए गए. इसकी कीमत लगभग 9 करोड़ आंकी गई. इस सफल ऑपरेशन के दौरान कस्तूरी रेड्डी नल्लापोडी नामक तस्कर को पकड़ा गया.
आरोपी एक दशक से अधिक समय से ड्रग्स बनाने और अंतर्राष्ट्रीय तस्करी गतिविधियों को संचालित करने वाला एक प्रमुख व्यक्ति है. नल्लापोडी पर विदेशों में ड्रग्स ले जाने और लाने की योजना बनाने का आरोप है. बताया जाता है कि वह सिगरेट के पैकेटों में ड्रग्स को छिपाने जैसे भ्रामक तरीकों का इस्तेमाल करने में एक्सपर्ट है. गिरोह का जाल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ है. पीएसएन कंपनी की पहचान कई देशों में ड्रग्स के एक महत्वपूर्ण आपूर्तिकर्ता के रूप में की गई है. इस ड्रग रैकेट का सफल खात्मा अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध से निपटने में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महत्व को रेखांकित करता है.