उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के पौड़ी में बड़ा हादसा, 28 सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत, 21 घायल - PAURI BUS ACCIDENT

पौड़ी बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. सभी घायलों को श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया है.

PAURI BUS ACCIDENT
उत्तराखंड के पौड़ी में बड़ा हादसा (PHOTO- UTTARAKHAND POLICE)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 12, 2025, 9:38 PM IST

Updated : Jan 12, 2025, 10:26 PM IST

पौड़ी गढ़वाल:उत्तराखंड के पौड़ी जिले में जीएमओयू की बस रविवार दोपहर बाद हादसे का शिकार हो गई. 28 यात्रियों से भरी बस पौड़ी से श्रीनगर गढ़वाल आ रही थी. हादसे में 6 लोगों की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन द्वारा की गई है. जबकि अन्य सभी 21 घायलों को हायर सेंटर के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं सीएम धामी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है.

रविवार को पौड़ी से श्रीनगर आ रही बस पौड़ी-देहलचौरी मोटर मार्ग पर केंद्रीय विद्यालय के सामने अनियंत्रित होकर 80 मीटर खाई में जा गिरी. घटना के मुताबिक, बस कई बार पलती खाते हुए चीड़ के पेड़ से टकराकर रुक गई. हादसे के दौरान कई लोग छिटककर बस से बाहर भी गिरे. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बचाने का अभियान शुरू किया. साथ ही पुलिस और जिला प्रशासन को सूचना दी.

पौड़ी में खाई में गिरी 28 सवारियों से भरी बस (VIDEO- ETV Bharat)

सूचना के चंद मिनट बाद ही पौड़ी कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जिला प्रशासन के मुताबिक, हादसे में 5 लोगों ने मौके पर जान गंवा दी. जबकि एक व्यक्ति ने श्रीनगर अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा है. हादसे में अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अन्य 21 लोगों का इलाज श्रीनगर बेस अस्पताल में जारी है. एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

पौड़ी बस हादसे में घायलों और मृतकों की सूची (PHOTO- पौड़ी प्रशासन)

वहीं, पौड़ी आरटीओ द्वारिका प्रसाद ने बताया कि हादसे की शिकार 30 सीटर बस 2012 मॉडल की है. सभी दस्तावेज सही हैं. बस का बीमा भी वैध है. वहीं पौड़ी बस हादसे पर सीएम धामी ने दुख जताया. सीएम धामी ने कहा कि बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

हादसे में मृतकों की सूची-

  1. सुनीता पत्नी श्री नरेंद्र निवासी ग्राम डोभा, उम्र 25 वर्ष
  2. प्रमिला पत्नी श्री प्रकाश निवासी केसुंदर
  3. प्रियांशु पुत्र श्री प्रकाश निवासी केसुंदर, उम्र 17 वर्ष
  4. नागेंद्र निवासी केसुंदर
  5. सुलोचना पत्नी श्री नागेंद्र निवासी केसुंदर
  6. प्रेम पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी देहलचोरी, उम्र 70 वर्ष
खाई में गिरी 28 सवारियों से भरी बस (PHOTO- ETV Bharat)

ये भी पढ़ेंःटिहरी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, तीन गंभीर घायल

ये भी पढ़ेंःनैनीताल में गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार, एक की मौत, तीन गंभीर घायल

Last Updated : Jan 12, 2025, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details