दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद में बड़ा हादसा टलाः स्कूल की AC बस में लगी आग, 16 बच्चे थे मौजूद, सभी सुरक्षित - SCHOOLS BUS CAUGHT FIRE

श्री श्री रेजिडेंसी के पीछे खड़ी एक स्कूल बस में आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने आग बुझा ली.

स्कूल की AC बस में लगी आग
स्कूल की AC बस में लगी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 14, 2024, 10:45 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में आज गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया. सुबह करीब 7:32 बजे सूचना मिली कि श्री श्री रेजिडेंसी के पीछे खड़ी एक स्कूल बस में आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से मुख्य अग्निशमन अधिकारी और उनकी टीम दो दमकल वाहनों के साथ तुरंत मौके पर पहुंची.

बताया जा रहा है कि आग मदर्स ग्लोबल स्कूल, प्रीत विहार (दिल्ली) की एसी बस में लगी थी, जिसका नंबर UP16CT9688 है. बस में उस समय करीब 15-16 बच्चे मौजूद थे. दमकल कर्मियों ने अपनी कुशलता से तुरंत आग बुझाने का कार्य शुरू किया और कुछ ही समय में आग को काबू में कर लिया. बच्चों को बिना किसी नुकसान के बस से सुरक्षित निकाल लिया गया.

स्कूल बस में आग लगी (स्कूल बस में आग लगी)

ये भी पढ़ें:

दिल्ली के बुराड़ी डिपो में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

दमकल टीम मौके पर

मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने भी दमकल टीम के साथ मिलकर राहत कार्य में सहयोग किया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. जांच पूरी होने के बाद ही आग के कारणों का स्पष्ट रूप से पता लग सकेगा.

दमकल अधिकारियों के अनुसार, बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कार्रवाई की गई. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. बच्चों और उनके परिवारों ने राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें:

Delhi: दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास DTC की इलेक्ट्रिक बस में लगी आग, दो लोग झुलसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details