छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

महासमुंद में किसान ने किया सुसाइड, परिवार का गंभीर आरोप, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार - Farmer commits suicide in CG - FARMER COMMITS SUICIDE IN CG

Mahasamund farmer commits suicide महासमुंद में किसान ने जहर खाकर सुसाइड किया है. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.वहीं परिवार आत्महत्या का कारण कर्ज बता रहे हैं.लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बिना जांच के असली वजहों का पता नहीं चल पाएगा. Police waiting for PM report

Farmer commits suicide in CG
महासमुंद में किसान ने किया सुसाइड (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 12, 2024, 7:34 PM IST

Updated : Jun 12, 2024, 7:56 PM IST

महासमुंद :महासमुंद के हरनादादर में किसान ने अपना जीवन समाप्त कर लिया है. परिजनों ने बताया कि किसान ने सुबह कीटनाशक पीकर अपनी जान ले ली.किसान की मौत के बाद कई तरह की बातें भी सामने आ रही हैं.जब परिजनों से किसान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसान ने किसी से कर्ज लिया था,जिसे वो समय पर चुका नहीं पाया.इसी वजह से किसान तनाव में रहता था.

कहां का है मामला ?: महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक के हरनादादर गांव के निवासी बलिराम ठाकुर ने सुसाइड किया है. बलिराम की उम्र 60 साल थी. बलिराम ने बुधवार की सुबह जहर खाकर अपनी जान दी.परिवार ने बलिराम को तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया,लेकिन डॉक्टर बलिराम की जान नहीं बचा सके.डॉक्टरों ने बलिराम के शव का पोस्टमार्टम करके उसे परिजनों को दे दिया है.

मृतक के परिजनों का गंभीर आरोप :बलिराम की मौत के बाद अब परिजन इस सूदखोरी से परेशान होकर सुसाइड का मामला बता रहे हैं.मृतक की पत्नी जानकी बाई की माने तो बलिराम ने 30 हजार कर्ज लिया था.जो बढ़कर 50 हजार हो चुका था.जिसे वापस करने का दबाव बलिराम पर बनाया जा रहा था.इसी वजह से बलिराम ने जान दे दी.वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सुसाइड का कारण पता चलेगा.

महासमुंद में किसान ने किया सुसाइड (ETV Bharat Chhattisgarh)

''हरनादादर के किसान ने जहर सेवन कर आत्महत्या की है.लेकिन पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पता चलेगा कि आत्महत्या का असली कारण क्या है.''-डाॅ. यूलैण्डन यार्क, एसडीओपी, बागबाहरा

आपको बता दें कि किसान के दो संतानें हैं. बेटी की शादी हो चुकी है.बेटा खेती किसानी करता है. बलिराम के पास ढ़ाई एकड़ खेत है.जिस पर खेती करके वो अपना परिवार पालता था. किसान के मौत के बाद अब पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. जांच के बाद ही आत्महत्या की असली वजह सामने आएगी.

बलौदाबाजार हिंसा के बीच हनुमान जी का चमत्कार, हर कोई हो गया दंग

Last Updated : Jun 12, 2024, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details