मुंबई:महाराष्ट्र के पुणे स्थित भीमा नदी में मंगलवार शाम को एक नाव पलट गई थी. हादसे में छह लोग लापता हो गए थे. इनमें से 5 लोगों के शव गुरुवार सुबह पानी में तैरते मिले, जबकि एक शख्स की तलाश जारी है. इससे पहले सोलापुर जिला प्रशासन और पुणे जिला प्रशासन लापता व्यक्तियों की तलाश कर रहे थे.
इस बीच गुरुवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो उसे ये शव तैरते मिले. शव को देखते ही पूरे इलाके में हाहाकार मच गया. जानकारी के मुताबिक ये सभी शव उस स्थान से कुछ दूरी पर पाए गए, जहां नाव पलटी थी. जिस समय सर्च अभियान चलाया जा रहा था, उस वक्त उजानी जलाशय के किनारे पर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद थी. बरामद किए गए पांच शवों में एक महिला, दो बच्चे और दो पुरुषों के हैं.