पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के बाद खडकवासला डैम से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है, जिससे सिंहगढ़ रोड की कुछ सोसायटियों में पानी घुस गया है. पिछले दो-तीन दिनों से पुणे और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है और खडकवासला डैम से पानी छोड़े जाने की मात्रा में इजाफा हुआ है.
सिंहगढ़ रोड के एकता नगर इलाके में पानी जमा होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने पुणे शहर में रेड अलर्ट जारी किया है. शहर में रविवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. एकता नगर इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. सिंहगढ़ रोड में बढ़ते जलस्तर के कारण फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने करीब 25 नागरिकों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया है.
सेना के जवान तैनात
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जल संसाधन विभाग को खडकवासला बांध को 65 प्रतिशत तक कम करने का आदेश दिया है. इसके अनुसार, बांध से अभी और पानी छोड़ा जाएगा. जिसके मद्देनजर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सेना और अन्य सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है. जिसमें मराठा लाइट इन्फैंट्री के पैदल सैनिक, बॉम्बे इंजीनियर्स ग्रुप से इंजीनियर टास्क फोर्स और सेना अस्पताल से एक मेडिकल टीम शामिल है. ये बचाव नौकाओं, मानव रहित स्वचालित हेलीकॉप्टर (क्वाडकॉप्टर) और अन्य आवश्यक बचाव उपकरणों से लैस है.
घाटमट पर रेड अलर्ट जारी
पुणे के कलेक्टर सुहास दिवासे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से घाटमट पर रेड अलर्ट जारी किया गया है. बांध क्षेत्र में बारिश काफी हद तक बढ़ गई है. खडकवासला बांध के स्तर को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. नागरिकों को इस संबंध में रात से ही सूचना दे दी गई थी. येरवडा और पिंपरी चिंचवाड़ के नागरिकों को निकाल लिया गया है. सुबह डैम से 35 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. सभी सरकारी तंत्र को अलर्ट पर रखा गया है. कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि बिना किसी जरूरत के घर से बाहर न निकलें. बुजुर्गों और बच्चों को घर से बाहर न छोड़ें.
यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने वायनाड भूस्खलन का लिया जायजा, राष्ट्रीय आपदा घोषित करने पर कही यह बात