मुंबई: चुनाव आयोग के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के हिंगोली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की जांच की. इसका वीडियो अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. उन्होंने शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैग जांच किए जाने को लेकर जारी विवाद के बीच या वीडियो पोस्ट किया है
वीडियो शेयर करते हुए गृह मंत्री ने कहा, " आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मेरे हेलिकॉप्टर की जांच की. भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग के बनाए सभी नियमों का पालन करती है."
उन्होंने आगे कहा कि एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए.
उद्धव ठाकरे के बैग चेकिंग को लेकर विवाद
बता दें कि कुछ दिन पहले जब चुनाव अधिकारी उद्धव ठाकरे के बैग की जांच कर रहे थे, तब ठाकरे ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से पूछा था कि क्या उन्होंने किसी और के बैग की जांच की है. क्या तुमने देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार के बैग चेक किए हैं? क्या तुमने मोदी, अमित शाह के बैग चेक किए हैं?