दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह के हेलीकॉप्टर की महाराष्ट्र में हुई चेकिंग, गृह मंत्री बोले- स्वस्थ चुनाव प्रणाली में सभी को योगदान दें - MAHARASHTRA ELECTIONS 2024

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने चुनाव प्रचार के लिए हिंगोले पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की जांच की.

चुनाव अधिकारियों ने अमित शाह के हेलीकॉप्टर की जांच की
चुनाव अधिकारियों ने अमित शाह के हेलीकॉप्टर की जांच की (x@Amitshah)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2024, 4:13 PM IST

Updated : Nov 15, 2024, 6:59 PM IST

मुंबई: चुनाव आयोग के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के हिंगोली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की जांच की. इसका वीडियो अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. उन्होंने शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैग जांच किए जाने को लेकर जारी विवाद के बीच या वीडियो पोस्ट किया है

वीडियो शेयर करते हुए गृह मंत्री ने कहा, " आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मेरे हेलिकॉप्टर की जांच की. भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग के बनाए सभी नियमों का पालन करती है."

उन्होंने आगे कहा कि एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए.

उद्धव ठाकरे के बैग चेकिंग को लेकर विवाद
बता दें कि कुछ दिन पहले जब चुनाव अधिकारी उद्धव ठाकरे के बैग की जांच कर रहे थे, तब ठाकरे ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से पूछा था कि क्या उन्होंने किसी और के बैग की जांच की है. क्या तुमने देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार के बैग चेक किए हैं? क्या तुमने मोदी, अमित शाह के बैग चेक किए हैं?

उन्होंने कहा कि वह अधिकारियों द्वारा पीएम मोदी और अमित शाह के बैग की जांच किए जाने का वीडियो देखना चाहते हैं. इतना ही नहीं ठाकरे ने इस घटना का वीडियो भी शेयर किया था.

एकनाथ शिंदे ने भी शेयर किया था वीडियो
उनके वीडियो शेयर किए जाने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवाले और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चुनाव आधिकारियों द्वारा की गई उनकी जांच के वीडियो शेयर किए थे.

इस संबंध में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि उद्धव ठाकरे चुनाव अधिकारियों द्वारा अपने बैग की जांच किए जाने का अनावश्यक रूप से विरोध कर रहे हैं. वह ऐसा करके लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं और रोना-धोना करके वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव अधिकारियों ने उनकी प्रचार टीम के साथ भी यही प्रक्रिया अपनाई.

यह भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे के आरोप के बीच अधिकारियों ने की CM शिंदे के बैग की जांच, अजित पवार-आठवले की भी हुई चेकिंग

Last Updated : Nov 15, 2024, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details